हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 267 अंकों की बढ़त; निफ्टी में भी तेजी
मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 267.36 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 58,844 कके स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 83 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी लेते हुए 17,614 के स्तर कारोबार की शुरुआत की।
बाजार खुलने के साथ लगभग 1705 शेयरों में तेजी आई है, 332 शेयरों में गिरावट आई है और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया और टाटा स्टील प्रमुख लाभ पाने वाले शेयरों में थे, जबकि एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी, नेस्ले और हीरो मोटोकॉर्प में गिरावट देखने को मिली।
इससे पहले सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स 388 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 58,576 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक 145 अंक या 0.82 फीसदी फिसलकर 17,530 के स्तर पर बंद हुआ था।