नीरज चोपड़ा एक बार फिर शीर्ष पर, लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल पर कब्जा
नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में एक बार फिर शीर्ष स्थान को कायम रखते हुए लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया | यह उनका ओवरऑल डायमंड लीग का चौथा गोल्ड है |
25 साल के नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत करने में असफल रहे| उनका पहला थ्रो फाउल करार दिया गया| फिर उन्होंने 83.51 और 85.04 मीटर का थ्रो किया| लेकिन अब भी वे अपने बेस्ट के करीब नहीं थे| ऐसे में नीरज ने और दम लगाया, पर उनका चौथा थ्रो फिर से सही नहीं रहा| यानी फाउल हो गया| 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने इसके बाद 87.66 का थ्रो करके अपना बेस्ट दिया| वे अंतिम प्रयास में 84.15 मीटर तक ही पहुंच सके|पिछले दिनों उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड पर कब्जा किया था|
जर्मनी के जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे गोल्ड नहीं जीत सके| वेबर ने अंतिम छठे थ्रो में 87.03 मीटर भाला फेंका, लेकिन वे नीरज से पीछे रह गए| चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्चे को ब्रॉन्ज मिला| उन्होंने 86.13 मीटर थ्रो किया| नीरज चोपड़ा पिछले दिनों चोट से परेशान थे और इस कारण वे एफबीके गेम्स और पावो नूरमी गेम्स में नहीं उतर सके थे|
नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ तक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वे अब तक ऐसा नहीं कर सके हैं| पिछले साल उन्हें सिल्वर मिला था| इस साल अगस्त में हंगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना है| नीरज यहां इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे| यह उनके करियर का ओवरऑल 8वां गोल्ड मेडल भी है| वहीं लॉन्ग जंपर मुरली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और ओवरऑल 5वें स्थान पर रहे|