इस कंपनी के शेयरधारक बन गए करोड़पति, एक लाख ऐसे बने 1.37 करोड़
नई दिल्ली। शेयर बाजार से पैसा कमाने का सबसे बड़ा टिप्स है कि धैर्य। आपका धैर्य आपको लखपति से करोड़पति बना सकता है।
आज हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने धैर्यवान निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया। यह शेयर है बालाजी एमाइंस का।
अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इसमें 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.37 करोड़ हो जाता।
यह रासायनिक स्टॉक 34.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (23 सितंबर 2011 को एनएसई में इसकी करीबी कीमत) से बढ़कर 4,746.90 प्रति शेयर (17 सितंबर 2011 को एनएसई में इसकी करीबी कीमत) हो गया है। इस अवधि में यह लगभग 137 गुना बढ़ गया।
बालाजी एमाइंस शेयर मूल्य इतिहास
बालाजी एमाइंस के शेयर 2021 में केमिकल सेक्टर के 23 मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले हफ्ते बालाजी एमाइंस के शेयर की कीमत 4420.40 से बढ़कर 4746.90 रुपये हो गई यानी लगभग 7.50 प्रतिशत की वृद्धि।
जबकि, पिछले एक महीने में यह रासायनिक स्टॉक 3319 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से बढ़कर 4746.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया यानी एक महीने में 43 फीसद के आसपास उछाल।
हालांकि, पिछले एक साल में बालाजी एमाइन्स के शेयर की कीमत लगभग 470 प्रतिशत बढ़ गई। इस अवधि में शेयर की कीमत 835.80 रुपये से बढ़कर 4746.90 के स्तर पर पहुंच गई।
अगर हम इस रासायनिक स्टॉक के पिछले 5 वर्षों के प्रदर्शन को देखें, तो यह 313.30 रुपये से बढ़कर 4746.90 के स्तर पर पहुंच गया है।
यानी इस अवधि में लगभग 1415 फीसद की लंबी छलांग। इसी तरह, स्टॉक ने पिछले 10 वर्षों में 34.60 रुपये से 4746.90 प्रति इक्विटी शेयर स्तर तक बढ़ गया।
ऐसे बन गए लखपति से करोड़पति
यदि कोई निवेशक एक सप्ताह पहले बालाजी एमाइंस के काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.075 लाख हो जाता और अगर निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में इतने का ही निवेश किया होता तो 1 लाख रुपया आज 1.43 लाख हो जाता।
अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 2.80 लाख रुपये हो जाता। इसी तरह,एक साल पहले बालाजी एमाइन्स के शेयरों में 1 लाख का निवेश आज 5.70 लाख हो गया है।
इसी तरह अगर कोई 10 साल पहले इसमें एक लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.37 करोड़ हो जाता।