गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है मूंगफली खीरे का रायता, यहाँ जानिए आसान Recipe
नई दिल्ली। गर्मियों में भोजन के साथ रायता खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा शरीर को ठंडक भी पहुंचाता है। ऐसे ही एक पोषक तत्वों से भरपूर रायता है मूंगफली खीरे का रायता। इस रायते को आप पुलाव या रोटी-सब्जी के साथ साईड डिश के रूप में परोस सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह टेस्टी रायता-
मूंगफली खीरे का रायता बनाने के लिए सामग्री-
-250 ग्राम दही
-नमक स्वाद अनुसार
-जरूरत अनुसार चीनी
-जरूरत अनुसार करी पत्ता
-1 छोटी चम्मच उड़द दाल
-जरूरत अनुसार भुनी हुई मूंगफली
-2 – खीरा
-2 छोटी चम्मच ऑलिव पमिस ऑयल
मूंगफली खीरे का रायता बनाने का तरीका-
मूंगफली खीरे का रायता बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को धोकर उसका छिलका उतारकर बारिक कस लें।
अब मूंगफली के दाने को हल्का भूरा होने तक भूनकर दरदरा पीस लें।
इसके बाद एक बाउल में दही डालकर अच्छी तरह फेंट लें। अब इस दही में कसा हुआ खीरा डालकर अच्छी तरह मिला लें।
इसमें ऊपर से नमक, शक्कर का पाउडर के साथ बाकी सारी सामग्री भी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
अब एक फ्राई पैन में थोड़ा सा तेल डालें। अब इसमें जीरा, उड़द दाल, करी पत्ते का तड़का लगाएं। इसे तेल में दाल का रंग हल्का भूरा होने तक भूनें।
अब बाउल में तैयार किए गए दही और बाकी सारी चीजों के मिश्रण को, फ्राई पैन में तैयार किए गए दाल आदि के मिश्रण के साथ मिला दें।
आपका खीरा मूंगफली का रायता सर्व करने के लिए तैयार है। इसे हरे धनिए से गार्निश करके सर्व करें।