Oppo F21 सीरीज़ के फोन अगले साल मार्च में होंगे लांच, ये हो सकती है कीमत

oppo f21 pro

नई दिल्ली। Oppo F21 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन Oppo F21 Pro+ और स्टैण्डर्ड Oppo F21 को अगले साल 17 मार्च से 21 मार्च के बीच भारत में लांच किया जाएगा।

रिपोर्ट की मानें तो Oppo F21 Pro+, F21 सीरीज का पहला डिवाइस होगा इस फोन के स्टैण्डर्ड Oppo F21 के एक हफ्ते के बाद जारी होने की उम्मीद है।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Oppo F21 सीरीज के तीसरे डिवाइस Oppo F21 Pro पर भी काम कर रही है। हालाँकि, अभी तक, इस मॉडल की रिलीज़ के संबंध में कोई सही टाइमलाइन नहीं है।

स्मार्टफोन की F21 सीरीज को रेनो 7 सीरीज से भी ज्यादा एक स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के लिए तैयार किया गया है।

इस सीरीज के हार्डवेयर और फीचर्स से जुड़ी अभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है की जल्द ओप्पो इस फोन को टीज़ करना शुरू कर देगा।

हालांकि, इसकी कीमत के बारे में कुछ जानकारी है लेकिन ओप्पो F21 सीरीज़ मिड-रेंज मार्केट में आएगी और इसकी कीमत 20,000 से 30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

Oppo F21 सीरीज के स्मार्टफोन्स Oppo F19 सीरीज की जगह ले सकते हैं। Oppo F19 सीरीज में ओप्पो F19, F19 प्रो और F19 प्रो + शामिल थे।

लॉन्च के समय, F19 सीरीज की कीमत 19,000 और 26,000 रुपये के बीच थी। तीनों स्मार्टफोन Android 11-आधारित ColorOS 11 पर चलते थे।

Oppo F19 सीरीज के स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 48-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। स्टैण्डर्ड Oppo F19 स्नैपड्रैगन 662 SoC से लैस था।

Oppo F19 Pro में Mediatek Helio P95 चिपसेट था और Oppo F19 Pro को MediaTek डाइमेंशन 800U SoC प्रोसेसर किया गया था।

Back to top button