इस देश में लॉन्च हुआ ओप्पो का नया हैंडसेट Oppo Reno 6 Lite, जानें डिटेल

ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 6 Lite को लॉन्च कर दिया है। मेक्सिको में लॉन्च किया गया यह फोन ओप्पो F19 का रीब्रैंडेड वर्जन है।
ओप्पो का यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत मेक्सिको में MXN 8799 (करीब 32,200 रुपये) है।
ग्लोइंग रेनबो सिल्वर और ग्लोइंग स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को कंपनी दुनिया के बाकी देशों में भी जल्द लॉन्च कर सकती है।
फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा कई शानदार फीचर दिए गए हैं।
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
पंच-होल डिजाइन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 6जीबी के LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए कंपनी फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है।
फेस अनलॉक फीचर के लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
यह बैटरी 33 वॉट की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Color OS 11 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।