सस्ता नेकबैंड Oppo Enco M32 लॉन्च, लम्बे समय तक चलती है बैटरी

oppo enco m32

नई दिल्ली। ओप्पो ने बजट नेकबैंड के तौर पर भारत में Oppo Enco M32 को लॉन्च कर दिया है।

Oppo Enco M32 ईयरफोन पिछले साल लॉन्च हुए Oppo Enco M31 का अपग्रेड वर्जन है।

Enco M32 को कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और सेल डेट के साथ अमेज़न पर लिस्ट किया गया है।

इसकी कुछ प्रमुख फीचर्स में 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग, IP55 रेटिंग और एक 10 मिमी ड्राइवर शामिल हैं।

Oppo Enco M32 की कीमत और उपलब्धता

अमेजन पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत Oppo Enco M32 की कीमत 1,499 रुपये है।

हालांकि, लिस्टिंग से पता चलता है कि सेल के पहले कुछ दिनों के बाद ब्लूटूथ नेकबैंड की कीमत 1,799 रुपये हो जाएगी।

यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसकी बिक्री 10 जनवरी से शुरू होगी।

Oppo Enco M32 के खास फीचर्स और स्पेक्स

Oppo Enco M32 ब्लूटूथ नेकबैंड वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 से लैस एक इन-ईयर स्टाइल प्रोडक्ट है।

यह फिट को सुरक्षित रखने के लिए एंगल्ड ईयर टिप्स और अतिरिक्त फिन्स के साथ भी आता है।

इयरफ़ोन में बास बूस्ट तकनीक के साथ 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर है।

कंपनी का दावा है कि, एक बार फुल चार्ज करने पर Enco M32 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

कबैंड सिर्फ 10 मिनट के क्विक चार्ज में 20 घंटे तक चलता है।

टाइप-सी पोर्ट के जरिए फुल चार्ज होने में नेकबैंड को मात्र 35 मिनट का समय लगता है।

इसका वजन मात्र 33 ग्राम है।

Enco M32 को डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेट किया गया है जो इसे वर्कआउट फ्रेंडली बनाता है।

अन्य फीचर्स में डुअल डिवाइस स्विचिंग, इंडिपेंडेंट बास चैम्बर डिज़ाइन, कॉल के लिए नॉइज कैंसिलेशन और सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट शामिल है।

Back to top button