राहुल गाँधी को आतंकवादी कहने पर भड़का विपक्ष… बिट्टू पर कड़ी करवाई की मांग

Ravneet Bittu vs Rahul Gandhi:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बीजेपी नेताओं के द्वारा आतंकी कहने पर विपक्ष भड़क गया है. कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं ने बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बुधवार को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। ऐसे में अब सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बयानबाजी से शांति भंग करने का है उद्देश्य
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता की सुरक्षा को खतरे में डालने और पूरे देश में, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में, चुनावों के मद्देनजर शांति भंग करने के उद्देश्य से बयान दिए जा रहे हैं।

FIR दर्ज कराने की मांग
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और महासचिव अजय माकन ने तुगलक रोड पुलिस थाने के प्रभारी को शिकायत दी। उन्होंने भाजपा नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के साथ-साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक बयान के विरोध में एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

BJP नेताओं का चुप रहना दुखद: अशोक गहलोत
कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने कहा,’राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है. राहुल गांधी को आतंकी कहना ही पाप है. बीजेपी बकवास करती है. दुर्भाग्य है राहुल को आतंकी कहते हैं. बीजेपी के मंत्री नड्डा और मोदी सब चुप बैठे हैं. ये दुखद है. इस मुद्दे पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का भी बयान आया है. राउत ने कहा,’बीजेपी राहुल पर हमला करना चाहती है. ये लोग राहुल को आतंकी कह रहे हैं. इसके पीछे साजिश है. सारा विपक्ष राहुल के साथ खड़ा है. बीजेपी डर गई है, इसलिए ऐसी भाषा बोल रही है. रूस में विपक्ष को मार देते हैं और ऐसी प्रवृति ये लोग भारत में लाना चाहते हैं.

हम डरने वाले नहीं: अजय माकन
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एससी, एसटी, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक लोगों के बारे में बात करते हैं। इसलिए भाजपा के लोगों को उनकी बातें पसंद नहीं आ रही हैं। यही कारण है कि वे उन्हें धमकी दे रहे हैं। मैं आपको बता दूं कि यह कांग्रेस पार्टी है और हम डरने या झुकने वाले नहीं हैं।’

संजय राउत ने की कड़ी निंदा
शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचे जाने और उनकी जान को खतरा होने का आरोप लगाया तथा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिव सेना के जनप्रतिनिधियों की ओर से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणियों की निंदा की है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ दलों के नेताओं की टिप्पणियों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘चुप्पी’ पर भी सवाल उठाया.

क्या है रवनीत बिट्टू बयान?
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिट्टू ने कहा था कि राहुल गांधी अपना अधिकांश समय देश से बाहर बिताते हैं. उनके दोस्त और परिवार वहीं रहते हैं. मुझे लगता है कि वह अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं करते, क्योंकि वह विदेश जाते हैं और भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं. मुझे लगता है कि वह हिंदुस्तानी नहीं है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें अलगाववादियों का समर्थन मिल गया है, जो हमेशा देश को बांटने की बात करते हैं. वे (अलगाववादी) और मोस्ट वांटेड लोग भी सिखों के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी की सराहना कर रहे हैं. जब ऐसे लोग, जो बम बनाने में भी माहिर हैं, राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं, तो वह देश के नंबर एक आतंकवादी हैं. वह अलगाववादियों की तरह बात कर रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए इनाम दिया जाना चाहिए.

बिट्टू ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने पहले मुसलमानों का “उपयोग” करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, इसलिए अब वह सिखों को बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ओबीसी और अन्य जातियों की बात करते हैं. विपक्ष के नेता होने के बाद भी वह मोची, बढ़ई या मैकेनिक का दर्द नहीं समझ पाए हैं. यह एक मजाक है.

यह भी पढ़ें…

Back to top button