
पहली बार दो बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत … विमेंस के बाद मेंस टीम का भी कमाल
Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला खो-खो टीम की तरह मेंस टीम ने भी वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। फाइनल में भारतीय मेंस टीम ने भी नेपाल को 54-36 से मात दी।
Kho Kho World Cup 2025: खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारत की बादशाहत रही। भारत की पुरुष और महिला टीम ने 2 घंटे के भीतर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. दोनों ने फाइनल में नेपाल को हराया। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत की महिला और पुरुष टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. भारत को दो घंटे में दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ। नेपाल ने शुरुआत में भारत पर दबदबा बनाया था लेकिन बाद में भारत ने वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले महिला टीम ने भी नेपाल को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।
विमेंस के बाद मेंस टीम का भी कमाल
महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारतीय खिलाड़ियों ने गति, रणनीति और कौशल का शानदार नमूना पेश किया. नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को अटैक करने का न्योता दिया. कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती टर्न में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन करने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली.
Our Men's Kho Kho team has made history, clinching the inaugural Kho Kho World Cup with a thrilling 54 – 36 victory over Nepal🇳🇵.
— SAI Media (@Media_SAI) January 19, 2025
Unbeaten in the tournament, they showcased mastery of the game!
Pic credit: @Kkwcindia#TheWorldGoesKho #KhoKhoWorldCup #Sports #IndianSports pic.twitter.com/X6q8xfJVQx
दूसरी ओर, मेंस टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप में नेपाल को एक बार फिर हराया। इससे पहले कुछ दिन पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में भी नेपाल को हराया था। उन्होंने चारों टर्न पर दबदबा बनाए रखा और नेपाल को पीछे रखा। मेन इन ब्लू ने पहले टर्न पर अटैक करते हुए 26-0 की बढ़त ले ली। उन्होंने डिफेंस करते हुए विरोधियों को ज्यादा मौके नहीं दिए।
मेंस खो खो वर्ल्ड कप में 20 जबकि महिला वर्ल्ड कप में 19 टीमों ने हिस्सा लिया. भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान को हराते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंची थी. ग्रुप मैच में भारत ने नेपाल को 42-37 से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. भारत दूसरे मैच में ब्राजील को 64-34 से हराया वहीं पेरू को 70-38 से धूल चटाई. भूटान को भारत ने 71-34 से हराया. क्वार्टर फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 100-40 से मात दी वहीं सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 60-18 से हराया.