
Bigg Boss OTT 3: दोस्त बनी दुश्मन, सना और कृतिका में छिड़ी जुबानी जंग
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में एक टास्क के बाद सना मकबूल और कृतिका मलिक के बीच तीखी बहस देखी गई। इस जुबानी जंग का कुछ कंटेस्टेंट्स मजे लेते भी दिखाई दिए। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है।
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3′ के घर में सबसे अच्छी बॉन्ड शेयर करने वाली सना मकबूल और कृतिका मलिक को लेकर हैरान कर देने वाला है वीडियो सामने आया है, शो में जहां विशाल का दिल रणवीर के लिए बदल रहा है, वहीं अब सना मकबूल और कृतिका मलिक के बीच एक तीखी नोंकझोक देखने को मिली है। लेटेस्ट एपिसोड में एक टास्क के दौरान दोनों एक-दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दिए। आइए जानते हैं पूरे मामले को विस्तार से।
क्या था टास्क?
बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ जिसमें प्रतियोगियों को यह तय करना था कि उनके अनुसार शो में सबसे स्टाइलिश प्रतियोगी कौन है? इस टास्क में घरवाले दो हिस्सों में बंटे दिखाई दिए। जहां अरमान मलिक और उनके कुछ दोस्त उनका नाम लेते नजर आए, वहीं सना मकबूल और उनकी टीम उनका नाम लेती नजर आईं। हालांकि, अरमान एक वोट से जीत गए। यह बात सना को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि स्टाइल क्या होता है और जब दर्शक शो देखेंगे तो वे हंसेंगे।
सना और कृतिका में हुई बहस
टास्क के बाद में सना अरमान से बात करती हुई नजर आईं। इस दौरान कृतिका ने बीच-बचाव किया। इस वजह से दोनों में जुबानी जंग छिड़ गई। इस दौरान कृतिका ने कहा कि कैसे कुछ दिन पहले उन्हें वह सबसे स्टाइलिश प्रतियोगी लगी थीं और अब नहीं हैं। दूसरी और कृतिका का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि सना पहले उनकी दोस्त थीं और अब नहीं हैं। वहीं, सना ने कहा, ‘आना अब अगली बार मुझे पूछना क्या पहनना है क्या नहीं, अब मैं फ्री में टिप्स नहीं दूंगी, मैं चार्ज करूंगी।’ दोनों महिलाओं को इस तरह की नोकझोंक करते देख अरमान मलिक मुस्कुराते हुए देखे गए।
Bigg Boss OTT 3 के लेटेस्ट एपिसोड में सना मकबूल बोलती हैं कि अरमान मलिक उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और वह घर के बाहर भी उनके साथ दोस्ती बनाए रखेंगी। अब सना के इस कमेंट पर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कोई कमेंट कर रहा है कि कभी नैजी, कभी लव कटारिया और विशाल पांडे पर क्लिएरिटी मिली कि वो फ्रेंड्स हैं। अब बोल रही हैं अरमान मलिक।