Netflix Down: धाकड़ लड़ाकों से नेटफ्लिक्स का सर्वर ठप, हजारों यूजर्स परेशान?

Netflix Down: पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान अचानक डाउन हो गया है जिससे हजारों यूजर्स परेशान हो गए हैं।

Netflix Outage: फेमस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स इस समय बड़ी दिक्कत का सामना कर रही है. नेटफ्लिक्स डाउन हो गया है. अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में परेशानी हो रही है. ये दिक्कत माइक टायसन और जेक पॉल के बीच होने वाले बॉक्सिंग मैच से ठीक पहले आई है. 

वर्ल्ड हैविवेट चैंपियन रहे बॉक्सर 58 साल के माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे थे. इस बार उनका मुकाबला यूट्यूबर से बॉक्सर बने 27 साल के जेक पॉल (Mike Tyson vs Jake Paul Fight) से था. इस मुकाबले में उनकी एकतरफा हार हुई। पॉल ने इस मुकाबले को 80-72, 79-73, 79-73 से जीता।

भारत में आउटेज का असर

भारत में, आउटेज का असर 9:30 बजे के आसपास सबसे ज्यादा देखा गया, जब 1200 से ज्यादा यूजर्स ने समस्याओं की शिकायत की। जिसमें से 84% शिकायतें वीडियो स्ट्रीमिंग से जुड़ी थीं। जबकि 10% को ऐप संबंधी परेशानियां थीं। वहीं, 8% यूजर्स ने वेबसाइट एक्सेस करने में हो रही मुश्किल की शिकायत की है।

OTT प्लेटफॉर्म डाउन होने की वजह से हजारों यूजर्स परेशान हो गए हैं और सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Downdetector.com नाम की एक वेबसाइट जो ऑनलाइन सर्विस की दिक्कतों को ट्रैक करती है, उसके मुताबिक लगभग 14 हजार यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में परेशानी हो रही है. यह प्रॉब्लम हर जगह नहीं है, कुछ यूजर्स नेटफ्लिक्स चला पा रहे हैं. लेकिन कई इलाकों में यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत आ रही है. अभी ये साफ नहीं है कि ये दिक्कत किस वजह से आई है और नेटफ्लिक्स ने भी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

परेशान यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बता रहे हैं और इस दिक्कत के बारे में जानकारी मांग रहे हैं. बहुत से लोग एरर मैसेज आने और कंटेंट स्ट्रीम न होने की बात कर रहे हैं.

Back to top button