RSS चीफ भागवत के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- क्या होगा जनसंख्या पर स्कीम?

Population: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं के नाम लिए बगैर भारत में उनकी घटती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि जनसंख्या विज्ञान के अनुसार किसी समाज की कुल प्रजनन दर 2.1 से नीचे जाती है तो यह विलुप्त होने के कगार पर पहुंच सकता है। इसलिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करना बेहद जरूरी है।

RSS चीफ के इस बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा, “मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे? क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे? क्या वह इसके लिए कोई योजना लाएंगे? उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि लाडली बहना योजना में 1500 रुपये हर महीने दिए जाते है तो फिर मोहन भागवत को भी ऐसी घोषणा करनी चाहिए।

मुसलमानों की संख्या हिंदुओं से ज्यादा नहीं
ओवैसी ने आगे कहा, RSS की मैगजीन में लिखा है की मुसलमानों की संख्या को कम करना पड़ेगा। मुसलमान की आबादी इस मुल्क में कभी भी हिन्दू आबादी से ज्यादा नहीं होगी। ये झूठ बीजेपी और आरएसएस फैला रही है। 2020-2021 में मुसलमानों का फर्टिलिटी रेट 2.3 हो गया जो पहले 4.3 थी।

आखिर ऐसा क्या कह गए मोहन भागवत?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने परिवार के महत्व पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि जनसंख्या में कमी चिंता का विषय है, क्योंकि जनसंख्या विज्ञान कहता है कि अगर जनसंख्या दर 2.1 से नीचे चली गई तो वह समाज नष्ट हो जाएगा, कोई उसे नष्ट नहीं करेगा, वह अपने आप नष्ट हो जाएगा।

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारे देश की जनसंख्या नीति, जो 1998 या 2002 के आसपास तय की गई थी, कहती है कि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए। इस वजह से पहले भी कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए।

यह भी पढ़ें…

Farmer Protest: किसानों का दिल्ली कूच, लगा लंबा जाम…दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट

दिसंबर में बड़े बदलाव से पड़ेगा जेब पर असर, गैस से क्रेडिट कार्ड तक नये नियम…

‘फेंगल’ मचाएगा भारत में कहर… तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी तबाही

Back to top button