BJP सांसद के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा.. 15 सेकेंड क्या पूरा घंटा ले लो
तेलंगाना में लोकसभा चुनावों की वोटिंग से चुनाव प्रचार में खूब बयानबाजी देखने को मिल रही है। बीजेपी की अमरावती से सांसद नवनीत राणा के बयान पर अब AIMIM चीफ असुदद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने नवनीत राणा के 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटाने के बयान पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 सेकण्ड क्या आप एक घंटा दे दीजिये मोदी जी फिर हम देखते हैं आपकी इंसानियत? कौन डर रहा है ? हम तैयार हैं। ओवैसी ने कहा कि उन्हें कौन रोक रहा है… हमें बताओ कि हमें कहां आना है, और क्या करना है।
नवनीत राणा का आपत्तिजनक बयान
गौरतलब है कि हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि छोटा बोलता है पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो फिर हम बता देंगे क्या कर सकते है तो छोटे को मेरा कहना है कि छोटे तुझे 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकण्ड लगेंगे, 15 सेकण्ड पुलिस को हटाया तो छोटे को, बड़े को ये पता नहीं लगेगा कि कहाँ से आया और कहाँ कु गया.. सिर्फ 15 सेकण्ड लगेंगे जिस दिन हम अपने पर आ गए ..
समाज में जहर घोल रही बीजेपी: पृथ्वीराज चव्हाण
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “ये लोग समाज में जहर घोल रहे हैं. बीजेपी के सभी नेता चुनाव में ऐसा कर रहे हैं.”
हैदराबाद में ओवैसी के सामने हैं माधवी लता
हैदराबाद लोकसभा सीट पर 13 मई को चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे। बीजेपी ने इस सीट से असुदद्दीन ओवैसी के सामने माधवी लता को मैदान में उतारा है। पार्टी ने पहली बार महिला कार्ड खेलते हुए माधवी लता का नाम पहली सूची में जारी किया था। माधवी लता के चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र बीजेपी की नेता नवनीत राणा हैदराबाद पहुंची हैं। वे अमरावती से 2019 में निर्दलीय चुनाव जीती थीं। इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी हैं। अमरवती में दूसरे चरण में वोट डाले गए थे।