
भैंस के गोबर करने पर मालिक को भरना पड़ा जुर्माना, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर (मप्र)। क्या कभी ऐसा हुआ है कि भैंस के गोबर करने पर उसके मालिक को जुर्माना भरना पड़ा हो? जी हाँ ऐसा हुआ है, दरअसल भैंस ने नई बनी सड़क पर गोबर कर दिया तो उसके मालिक को जुर्माना अदा करना पड़ा। मामला मप्र के ग्वालियर का है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्वालियर के सिरोल इलाके में डीबी सिटी रोड को बनाया जा रहा था। इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर काम का जायजा लेने वहां पहुंचे
तभी उन्होंने देखा कि सड़क से गुजरती भैंसों ने उस पर गोबर कर दिया। यह उन्हें ठीक नहीं लगा और उन्होंने भैंस के मालिक के खिलाफ जुर्माना ठोक दिया।
नगर निगम के जोनल ऑफिसर मनीष कन्नौजिया ने बताया, ‘ग्वालियर के डीबी सिटी रोड के नवीनीकरण का काम चल रहा था।
इस दौरान जब नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन निरीक्षण करने आए तो उसी वक्त वहां से गुजर रही भैसों ने सड़क पर गोबर कर दिया। इसके बाद कमिश्नर संदीप ने तत्काल अधिकारी को भैंस के मालिक पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
ताकि साफ सुथरी रहे सड़क
निगम के अधिकारियों ने भैंसों के मालिक बेताल सिंह पर 10 रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि अब उन लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा जिनकी वजह से सड़क पर गंदगी होती है।