PAK vs AFG: पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप से बची
पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप से बच गयी है | पाकिस्तान टीम ने लगातार दो हार के बाद तीसरे मैच में वापसी करते हुए अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया। हालांकि, सीरीज पहले वह गंवा चुका था तो यह जीत सिर्फ उसे क्लीन स्वीप से बचा सकी।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे 3 रनों के टीम स्कोर पर मोहम्मद हारिस के रूप में पहला झटका लगा। हारिस 1 रन पर मुजीब के शिकार बने, जबकि तैयब ताहिर 10 रन बनाकर नबी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शफीक (23), इफ्तिखार अहमद (31) के साथ मिलकर सैम अयूब (49) ने मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। इसके बाद इमाद वसीम (13) और कप्तान शादाबाद खान (28) ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम को 20 ओवरों में 182 रन तक पहुंचने में मदद की। अफगानिस्तान के लिए मुजीब ने 2, जबकि फारूखी, नबी, फरीद अहमद, करीम जन्नत और राशिद खान ने एक-एक विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम 116 रनों पर निपट गई। अजमतुल्लाह ने सबसे अधिक 21 रन की पारी खेली, जबकि गुरबाज ने 18, शफीक ने 11, उस्मान गनी ने 15, मोहम्मद नबी ने 17 और कप्तान राशिद खान ने 16 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए कप्तान शादाब खान और इहसानुल्लाह ने 3-3 विकेट झटके। इस तरह अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को न केवल टी-20 में हराने में कामयाबी हासिल की, बल्कि सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।