पाकिस्तान को झटका ! अब्दुल रहमान मक्की इंटरनेशनल आतंकी घोषित

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया (मीडिया सूत्रों से )

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की (Pakistan-based terrorist Abdul Rehman Makki) को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया। UNSC ने अपनी ISIL (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया।
विगत वर्ष China ने जून 2022 में अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की कोशिश में खलल डाला था।

भारत और अमेरिका (India and the US) पहले ही अब्दुल मक्की को अपने घरेलू कानूनों के तहत आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर चुके हैं। वह धन जुटाने, भर्ती करने और युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने और भारत में (विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में) हमलों की योजना बनाने में शामिल रहा है।इस तरह के प्रतिबन्ध से पाकिस्तान की मुश्किल और बढ़ सकती है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर |

Back to top button