पाकिस्तान: शादी व अन्य आयोजनों के लिए किराए पर मिलेगा PM आवास, कैबिनेट ने लगाई मुहर

इस्लामाबाद। कंगाली की कगार पर खड़ा, लाखों करोड़ के कर्ज तले दबा पाकिस्तान अब प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास को ही किराए पर चढ़ाएगा।
खबरों के मुताबिक, कैबिनेट ने फैसला किया है कि, पीएम हाउस को सांस्कृतिक, फैशन, शैक्षिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए किराए पर दिया जाएगा, यह परिसर इस्लामाबाद के रेड जोन में स्थित है।
यूनिवर्सिटी बनाने की योजना टली
देश की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अगस्त 2019 में पीएम हाउस को यूनिवर्सिटी में बदलने की घोषणा की थी।
जिसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान घर को खाली कर अपने निजी आवास में रहने चले गए थे, लेकिन अब विश्वविद्यालय बनाने की योजना को छोड़कर, उसे किराए पर देने का फैसला किया गया है।
समितियों की निगरानी में होंगे आयोजन
सामा टीवी के मुताबिक, सरकार के इस फैसले का क्रियान्वयन करने के लिए दो समितियों का गठन किया गया है। वो यह सुनिश्चित करेंगी कि, आयोजनों के दौरान पीएम हाउस के अनुशासन और मर्यादा का पूरा ख्याल रखा जाए।
जानकारी के मुताबिक आवास का सभागार, दो अतिथि विंग और एक लॉन को किराए पर देकर धन जुटाने की योजना है।
साथ ही उच्च स्तरीय राजनयिक कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों के आयोजन के लिए भी परिसर इस्तेमाल के लिए किराए पर दिया जा सकता है।
19 अरब डॉलर तक सिकुड़ी अर्थव्यवस्था
गौरतलब है कि, इमरान खान ने देश के प्रधान मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद ही घोषणा की थी, कि पाकिस्तान सरकार के पास जन कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए धन नहीं है।
इमरान खान के सत्ता में आने के बाद से पिछले तीन सालों में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 19 अरब डॉलर तक सिकुड़ गई है।
