
Viral Video: सौ बार चूमता है पत्नी के पांव, नहीं देखा होगा ऐसा ‘जोरू का गुलाम’
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी शख्स के इंटरव्यू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ये शख्स अपनी पत्नी के पैर दबाते दिखाई दे रहा है। इंटरव्यू के दौरान वह पत्नी के पैर को थाली में धो कर चूम रहा है और फिर उस पानी को गिलास में लेकर पी रहा है।

जोरू का गुलाम फिल्म आपने देखी या इस कहावत को आपने जरूर सुना होगा। इस मतलब होता है, वह इंसान जो अपने पत्नी की कही हर बात मानता हो और उसके ही इशारे पर चलता हो। सोशल मीडिया पर इस शख्स के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ये शख्स पत्नी के पैर दबाते दिखाई दे रहा है। इंटरव्यू के दौरान वह पत्नी के पैर को थाली में धो रहा है और फिर उस पानी को गिलास में लेकर पी रहा है। शख्स का कहना है कि वह अपनी पत्नी के लिए कुछ भी कर सकता है।
ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया🤨 pic.twitter.com/baONzYhz3X
— Professor of memes (@prof_desi) April 8, 2024
शादी के 14 साल बाद भी, करते है पहले जैसा प्यार
शख्स ने ये भी कहा कि हम अपनी मां, बहन और बेटी के अच्छे नसीब की दुआ मांगते हैं तो मेरी बीवी भी तो किसी बहन और बेटी है। उसे भी उतना ही प्यार मिलना चाहिए. हमारी शादी के 14 साल हो गए हैं, जबकि हम 16 साल पहले मिले थे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @prof_desi ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1 लाख ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, यूजर्स मजेदार रिएक्शन के साथ जमकर कमेन्ट कर रहे है।