पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, T20 WC में खराब प्रदर्शन पर दो दिग्गज हुए बाहर
PCB: T20 WorldCup 2024 के खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है. पीसीबी ने दो दिग्गजों को चयनकर्ता पद से हटा दिया गया है. टीम सेलेक्शन में इन दिग्गजों ने अहम भूमिका निभाई थी.
Pakistan Cricket Board: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. बाबर आजम की कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट का पहली बार हिस्सा बनी USA की टीम के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया ने एक बार फिर उसे धूल चटाई थी. टीम के इस खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब बड़ा एक्शन लिया है.
PCB ने कर दी दो दिग्गजों की छुट्टी
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप अभियान में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को नेशनल टीम से चयनकर्ता पद से हटा दिया गया है. बता दें, रज्जाक को कुछ सप्ताह पहले ही पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए चयन समिति में शामिल किया गया था, लेकिन अब वे महिला टीम के लिए भी चयनकर्ता के रूप में काम नहीं करेंगे. माना जा रहा है कि PCB जल्द ही इसका ऐलान भी कर सकता है.
वहाब रियाज ने निभाई थी अहम भूमिका
वहाब ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के साथ सीनियर टीम मैनेजर के रूप में भी यात्रा की थी. टी20 वर्ल्ड कप टीम के टीम सेलेक्शन में भी उनका प्रभाव महत्वपूर्ण था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन न करने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा समर्थन दिखाया. इसके अलावा मोहम्मद यूसुफ, असद शफीक और बिलाल आसिफ फिलहाल चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे.
एक्शन में पीसीबी चेयरमैन
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी आने वाले दिनों में और भी कई बड़े फैसले ले सकते हैं. उन्होंने मंगलवार को दो अहम मीटिंग की हैं. उन्होंने पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कोच गैरी कर्स्टन और रेड-बॉल कोच जेसन गिलेस्पी से अहम मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने का फैसला किया. उन्होंने देश में क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान के दो दर्जन से अधिक पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों से मुलाकात भी की.
पाक क्रिकेट में चल रहा घमासान
वनडे विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान टीम से लेकर बोर्ड तक में घमासान मचा हुआ है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम के कोच, कप्तान और सेलेक्टर्स तक को बदल दिया गया था। इसके अलावा पिछले 4 सालों के अंदर 6 सेलेक्टर्स को बदला जा चुका है।