Pakistan election 2024: पाकिस्तान में मतदान पर असर, महिला पोलिंग एजेंटों पर तालिबान का हमला- पूर्व एमएनए दावर

Pakistan parliamentary election 2024: पाकिस्तान में आज आम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए सुबह 8.30 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. लगभग 12.85 करोड़ वोटर्स नई सरकार चुनेंगे. इस चुनाव में 5121 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आम चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Image credit-social media platform

Election 2024 Updates : पाकिस्तान में आज सुबह 8 बजे से (भारतीय समय के मुताबिक 8.30 बजे) वोटिंग की शुरुआत हुई है. आम चुनाव के मद्देनजर देश के कई शहरों में मोबाइल-इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साढ़े छह लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.शाम साढ़े 5 बजे मतदान चलेगा. इस चुनाव में 5121 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 4,806 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं.

पाकिस्तान में 12.85 करोड़ वोटर्स नई सरकार चुनेंगे. इसके लिए तीन पार्टियों पीटीआई (PTI), पीएमएन-एल (PMN-L) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच महामुकाबला है. आम चुनाव के लिए 9,07,675 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चुनाव में नवाज शरीफ की नजर रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने पर होगी. वहीं, पीपीपी की तरफ से बिलावल भुट्टो-जरदारी प्रधानमंत्री पद का चेहरा हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जेल से बंद इमरान खान क्या नवाज शरीफ को दे पाएंगे मात?

पाकिस्तान चुनाव से जुड़े Updates:

  • पाकिस्तान में वोटिंग के बीच पूर्व एमएनए मोहसिन दावर ने दावा किया है कि केपीके के उत्तरी वजीरस्तान के टप्पी में उनकी तीन महिला पोलिंग एजेंटों पर तालिबान ने हमला किया है. मोहसिन ने कहा कि उन्होंने मतदान स्थिति बदलने के लिए डीआरओ को लिखा था.
  • मतदान शुरू हुए दो घंटे से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन लाहौर के कुछ हिस्सों में मतदान गतिविधि धीमी बनी हुई है. शहर के ऐतिहासिक लॉरेंस गार्डन के एक मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों का कहना है कि अब तक 100 से भी कम लोग मतदान करने आए हैं.
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लाहौर पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.
  • रीयल-टाइम नेटवर्क डेटा से पता चलता है कि मोबाइल नेटवर्क व्यवधानों के अलावा पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में इंटरनेट ब्लैकआउट की समस्या है.
  • पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ने कहा है कि इंटरनेट, मोबाइल सेवाएं बंद करना कानून एवं व्यवस्था एजेंसियों का निर्णय है. मुझे उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष होगी और सुरक्षित रूप से संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को बंद करना या अनुमति देना ईसीपी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है.
  • जेल में बंद इमरान खान ने अडियाला जेल डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला. वहीं, जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने भी पोस्टल बैलट से मतदान किया. पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी डाक मतपत्र के माध्यम से वोटिंग की.
  • पाकिस्तान में आम चुनाव के मद्देनजर इस्लामाबाद सहित कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप होना शुरू हो गया है.
  • पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. हिंसा की आशंका को देखते हुए साढ़े 6 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

इमरान खान जेल से चुनावी जंग में

पूर्व क्रिकेटर से नेता बने पीटीआई चीफ और देश के पूर्व पीएम इमरान खान जेल से ही चुनावी जंग में हैं. अप्रैल 2022 के बाद वह लगातार पाकिस्तान में सेना के खिलाफ मुहीम छेड़े हुए हैं. पिछले साल सितंबर से वह लगातार जेल में बंद हैं. इमरान खान के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरी तरफ नवाज शरीफ हैं जो तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. चार साल के निर्वासन के बाद वह पिछले साल लंदन से पाकिस्तान लौटे हैं. उनके ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं. पिछली सरकार उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ चला रहे थे.

शहबाज का दावा, चौथी बार PM बनेंगे नवाज

आम चुनाव से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को संसदीय चुनावों में बहुमत मिलता है तो उनके बड़े भाई नवाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. बता दें कि पूर्व पीएम शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष भी हैं.

मतदान केंद्रों की संख्या?

इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देशभर में 9,07,675 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. वहीं, 44,000 मतदान केंद्र सामान्य हैं जबकि 29,985 को संवेदनशील और 16,766 को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है.

Back to top button