Pakistan violence: अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, चर्च में तोड़फोड़, ईसाइयों के घर जले; PM का बयान -‘आहत कर रही फैसलाबाद की तस्वीरें’
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईशनिंदा के आरोपों में बुधवार को कई गिरजाघरों में तोडफ़ोड़ कर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। फैसलाबाद में बुधवार को कट्टरपंथियों ने चार चर्च आग के हवाले कर दिए। इसके अलावा ईसाइयों के घरों में पहले लूटपाट की गई, इसके बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। कट्टरपंथी समूहों का आरोप है कि चर्च के जरिए ईशनिंदा को बढ़ावा दिया जा रहा था। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं ईसाई नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह फैसलाबाद में अफवाह फैली कि यहां के चर्च में ईशनिंदा की गई है।

बताया जा रहा है कि यह सिलसिला कई दिन से जारी है और इलाके में रहने वाले ईसाई इसे बढ़ावा दे रहे हैं। उधर, जरानवाला तहसील के पादरी इमरान भट्टी ने बताया कि फैसलाबाद के जरानवाला जिला के ईसा नगरी इलाके में स्थित साल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेस्बिटेरियन चर्च, एलाइड फाउंडेशन चर्च और शहरूनवाला चर्च में तोडफ़ोड़ के बाद आग लगा दी गई।यहां रहने वाले ईसाइयों के घर लूट लिए गए।

भट्टी ने यह भी कहा कि ईशनिंदा के आरोपी ईसाई सफाईकर्मी का घर भी ढहा दिया गया। देखते ही देखते सैकड़ों कट्टरपंथी जरानवाला इलाके में मौजूद चर्च और ईसाई बस्ती में पहुंच गए। इन सभी के हाथों में धारदार हथियार, डंडे और पेट्रोल था। सबसे पहले ये लोग चर्च में घुसे। वहां तोडफ़ोड़ की। इसके बाद चर्च की छत पर पहुंचे और क्रॉस को गिरा दिया।
पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने फैसलाबाद की घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फैसलाबाद से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह उनसे आहत हैं. कानून का उल्लंघन करने वालों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
