पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 16 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, 8 जख्मी
Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में 16 सैनिकों की मौत हो गई है जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं।
Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर जिले में एक बड़ा हमला हुआ है। मकीन क्षेत्र में महीनों में हुआ यह सबसे बड़ा हमला है। इसमें पाकिस्तान के 16 सैनिकों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। द खोरासान डायरी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘लिटा सर क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर देर रात हमला हुआ।’ पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगती सीमा पर लगातार आतंकी हमले देखे जा रहे हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पाकिस्तान के सबसे अशांत राज्य खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में एक मिलिट्री कैंप पर हमला हुआ है. पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. खैबर पख्तूनख्वा एक ऐसा सूबा है, जहां आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं.
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस जांच चौकी पर ग्रेनेड फेंके, जिससे कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह आतंकी हमला पहाड़ी इलाके शांगला जिले के चकेसर इलाके में हुआ। आतंकवादी ने सुरक्षा चौकी पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि चकेसर में पुलिस चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।