
पाकिस्तान की LoC पर फायरिंग से 7 भारतीयों की मौत, इंडियन आर्मी ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
India Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया गया है और उसने आम भारतीयों को निशाना बनाया है. पड़ोसी देश की तरफ से एलओसी पर फायरिंग की गई है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है।
India Pakistan: भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर भीषण मिसाइल स्ट्राइक की है। कुल 9 ठिकानों पर किए गए मिसाइल स्ट्राइक में सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा यानी कि LoC पर सीजफायर का उल्लंघन शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से तोपों का भी इस्तेमाल किया गया है। भारत ने इस दुस्साहस का ऐसा जवाब दिया है जिससे LoC पर पाकिस्तान की तरफ तबाही मच गई है।
7 लोगों की मौत
एलओसी के पास गांवों पर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की है, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है और 38 अन्य घायल हो गए हैं. सभी 7 मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ जिले में हुईं हैं, जबकि 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान की इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. हालांकि , इससे पहले भी पहलगाम अटैक के बाद से ही लगातार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिस पर भारत उसको मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
आखिरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी।