पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से भिड़े समर्थक

लाहौर:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से उनके आवास के बाहर एकत्रित उनके समर्थक उनकी गिरफ्तारी को रोकने के लिए मंगलवार की देर रात पुलिस से भिड़ गए। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए 14 घंटे तक कोशिश करने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। 14 घंटे से ज्यादा समय से पुलिस और इमरान खान के समर्थक भिड़े हुए हैं उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार भी की| तोशाखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची है |

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से भिड़े समर्थक

इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के आवास की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हुईं। इमरान खान के समर्थकों ने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया जिससे इमरान खान के समर्थक और पुलिसकर्मी दोनों ही घायल हो गये हैं।

Back to top button