पाकिस्तान के विदेश मंत्री को दूर से ही नमस्ते..

पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलाना चाहते थे हाथ , लेकिन एस जयशंकर ने दूर से ही कहा- नमस्ते |

पाकिस्तान के विदेश मंत्री को दूर से ही नमस्ते (सूत्र : मीडिया)

शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान से बिलावल भुट्टो जरदारी शामिल होने गोवा पहुंचे हैं| शुक्रवार को सुबह मीटिंग से पहले भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सभी विदेश मंत्रियों का स्वागत किया| इस दौरान भारत और पाकिस्तान के मुलाक़ात पर सबकी नजरें टिकी हुई थी| जहां एस जयशंकर ने पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को दूर से ही नमस्‍ते कहकर स्वागत किया| वहीं रूस के विदेशमंत्री के साथ उन्होंने गर्मजोशी से मुलाकात किया | 

सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है| फोटो खिंचवाते वक्त भी दोनों के बीच दूरी ही रही | सिर्फ इतना ही नहीं, चीन के विदेश मंत्री के साथ भी मुलाकात के दौरान दूरियां देखने को मिली| एक तरफ जहां एस. जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री से मुस्कुराते हुए बात की, वहीं  चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से मुलाकात के दौरान गर्मजोशी देखने को नहीं मिला | 

लगभग 12 वर्षों के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत दौरे पर हैं| इससे पहले साल 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था| बिलावल ऐसे समय में एससीओ विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिये भारत आए, जब सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान के निरंतर समर्थन सहित कई मुद्दों को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है| इससे पहले, गुरुवार को भारतीय और पाकिस्तानी विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक मुलाकात भी हुई थी|

Back to top button