Babar Azam पर लगे थे यौन शोषण के आरोप…, लाहौर हाई कोर्ट में सुनवाई!

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर लाहौर में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था। इसकी सुनवाई लाहौर हाईकोर्ट कर रही है। हमिजा ने बाबर पर संगीन आरोप लगाए थे

लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से जुड़े कथित यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। याचिकाकर्ता हमीजा मुख्तार ने साल 2021अदालत को बताया था कि बाबर और वह कुछ समय से रिश्ते में थे और बाबर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाबर के वकील हारिस अजमत के अदालत में उपस्थित न होने पर उनके जूनियर वकील ने मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया और अदालत ने अनुरोध स्वीकार कर लिया। दरअसल, वकील ने हवाला दिया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान फिलहाल साउथ अफ्रीका में हैं और राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।

मुश्किलों में बाबर… महिला ने लगाए थे संगीन आरोप

इसी बीच बाबर आजम ऑफ-फील्ड वजहों से भी सुर्खियों में हैं. बाबर पर लाहौर की हमिजा मुख्तार ने साल 2021 में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. इसकी सुनवाई अब लाहौर हाईकोर्ट कर रही है. हमिजा ने आरोप लगाया था कि बाबर ने उनका यौन शोषण किया, जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया.

याचिकाकर्ता ने अदालत के समक्ष अपने दावों को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘बाबर आजम ने मेरा यौन शोषण किया, जिससे मैं गर्भवती हो गई। बाद में उसने मुझे गर्भपात के लिए राजी किया। बाबर क्रिकेट करियर में अधिक प्रसिद्धि और सफलता हासिल करने के बाद वादा पूरा करने में विफल रहे।’

मेडिकल रिकॉर्ड भी कोर्ट में दाखिल किये

अपनी दलीलों को पुख्ता करने के लिए, याचिकाकर्ता ने अर्जी के साथ मेडिकल रिकॉर्ड भी दाखिल किये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘ब्लैकमेल और व्यभिचार’ की शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने बाबर आजम के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। यह मामला 2021 से लंबित है।

साल 2020 में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाये थे आरोप

बता दें कि याचिकाकर्ता ने 29 नवंबर 2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वह बाबर आजम को पिछले दस वर्षों से जानती हैं। तब क्रिकेट की दुनिया से उनका कोई संबंध नहीं था। तब उनके परिवार की माली हालत भी बहुत अच्छी नहीं थी। महिला ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा था कि वह चाहेंगी कि बाबर आजम को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाये।

बाबर आजम ने अब तक 55 टेस्ट, 120 वनडे और 127 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. उनकी तुलना पाकिस्तानी फैन्स विराट कोहली से करते हैं. बाबर का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज 44 के करीब है, जबकि वनडे में वह लगभग 57 की औसत रखते हैं. टी20I में भी बाबर का एवरेज 40 के आसपास है. बाबर फिलहाल तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका में हैं.
 

Back to top button