Panchayat3 से जितेंद्र लापता? फुलेरा गांव में नए सचिव की तलाश..
Panchayat 3: ओटीटी पर जनता के फेवरेट शोज में से एक “पंचायत” का तीसरा सीजन अब बस कुछ ही दिनों में जनता के सामने होगा. कुछ ही दिन पहले मेकर्स ने लौकी से भरा सस्पेंस पकाने के बाद, जनता के साथ शो की फाइनल रिलीज डेट शेयर की थी. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 28 मई को ‘पंचायत 3’ अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है.
रिलीज से पहले हाल ही में मेकर्स ने ‘पंचायत 3’ का नया पोस्टर शेयर किया, लेकिन इस पोस्टर ने जनता को नई टेंशन दे दी है. नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर रिलीज होने की डेट भी शेयर की, मगर इस पोस्टर में कुछ ऐसा है जिसपर लोगों का ध्यान, ट्रेलर की डेट से ज्यादा जा रहा है.
कहां गायब हुए सचिव जी?
पोस्टर के साथ मेकर्स ने ये भी अनाउंस किया कि इस शो का ट्रेलर 17 मई को आने वाला है. इस पोस्टर में फुलेरा का गांव के नामचीन नागरिक दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ हाथ में गन लिए एम.एल.ए., बनराकस, उसकी पत्नी और विनोद नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रधान जी का परिवार, विकास और प्रह्लाद चचा लाठी लिए तैयार खड़े हैं.
जहां पोस्टर में गांव के लोग दो हिस्सों में बंटे हुए मोर्चे पर तैनात दिख रहे हैं, वहीं इस पोस्टर में सचिव जी (एक्टर जितेंद्र कुमार) नहीं नजर आ रहे. शो के पोस्टर पर कई यूजर्स ‘पंचायत’ की कहानी से अपने फेवरेट लीड किरदार सचिव जी के गायब दिखने पर सवाल करते दिखे.
नए सचिव के लिए निकली वैकेंसी
अभी फैन्स को अपने सचिव जी की टेंशन हो ही रही थी कि सोमवार को मेकर्स ने नया शिगूफा छेड़ दिया. अब मेकर्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक नई तस्वीर शेयर करते हुए पंचायत सचिव के पोस्ट की भर्ती निकाल दी है. तस्वीर में लिखा है, ‘वैकेंसी… फुलेरा ढूंढ रहा है नया सचिव. क्या आप बनोगे फुलेरा के अगले सचिव? भेजिए अपना सीवी.’
इस वैकेंसी का ऐड देखने के बाद तो फैन्स में नई अफरातफरी मची है. कई फैन्स ने पोस्ट के कमेंट में पूछा , ‘पंचायत 3 में नहीं हैं जितेंद्र कुमार?’ वहीं कई लोग इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने का ‘प्रोसीजर’ पूछते भी दिखे.
क्या सच में हो रहा है सचिव जी का ट्रांसफर?
हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि फुलेरा गांव से सचिव जी का ट्रांसफर होने वाला है. साथ ही कहा गया कि सचिव जी की कुर्सी को लेकर पंगा करने वाला, गांव का दामाद गणेश (एक्टर आसिफ खान) नया सचिव बनकर फुलेरा पहुंचने वाला है.
नए पोस्टर में जितेंद्र कुमार का गायब दिखना, इन रिपोर्ट्स के सच होने को हवा दे रहा है. ये भी हो सकता है कि इस पोस्टर में एक तरफ नजर आ रहे प्रधान परिवार एवं साथियों का मकसद सचिव जी की कुर्सी बचाना है. मामला कितना सच है, ये तो 28 मई को शो आने के बाद ही पता चलेगा. मगर ये तय है कि मेकर्स ने ‘पंचायत 3’ में फैन्स के एंटरटेनमेंट के लिए एक सॉलिड ट्विस्ट प्लान किया है.