Panchayat3: अमीर हुए पंचायत के सितारे, फैंस बोले- प्रह्लादचा का पैसा बंट गया…
Panchayat3: अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन को भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। फुलेरा गांव की ये पंचायत टोली हाल ही में अपने अमीर लुक में नजर आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो ने इन कलाकारों के अमीर लुक की तस्वीरें साझा की हैं, जो आते ही फैंस के बीच छा गई हैं।
सीरीज में फुलेरा गांव की टोली बेहद आम लुक में दिखाई दी हैं, लेकिन इन नई तस्वीरों ने गांव के सभी लोगों को एक पल में खास बना दिया है। इन तस्वीरों में सीरीज में नजर आए सितारे फुलेरा गांव में फोटोशूट करवाते हुए नजर आए हैं। इनकी ये तस्वीर सीरीज के शूटिंग के दौरान की है। तस्वीरों में खेत में स्टाइलिश अंदाज में बैठे ये सितारे एक से बढ़कर एक पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘फुलेरा फैशन वीक’, एक अन्य ने लिखा ‘प्रहलाद चाचा का पैसा सब में बंट गया’, एक ने लिखा, ‘जीतू भाई वहां बच्चे रो रहे हैं और आप फोटोशूट करवा रहे हो।’
इनमें रघुवीर यादव, जितेंद्र कुमार, सानविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक आदि सितारे गांव में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। सीरीज में गांव के किरदारों में नजर आए इन सितारों का ये अमीर लुक में फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
प्राइम वीडियो द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों में ‘मंजू देवी’ यानी कि अभिनेत्री नीना गुप्ता नहीं नजर आ रही हैं। यूजर्स मंजू देवी के बारे में पूछ रहे हैं कि वह क्यों नहीं नजर आ रही हैं। बनराकस के किरदार में नजर आए दुर्गेश कुमार ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर लिखा, ‘इससे ज्यादा अमीर नहीं हो पाएंगे।’
‘पंचायत’ की बात करें तो दर्शकों को इसके अगले सीजन का बेसब्री से रहता है। हाल ही में रिलीज सीरीज के तीसरे भाग को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। ‘पंचायत 3’ 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।