Panchayat Season 3 Trailer: फुलेरा में चुनावी दंगल, सचिव का ट्रांसफर कैंसिल लेकिन बदले प्रधान जी?
प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पंचायत 3‘ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसका का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत 3 के नए सीजन में 8 एपिसोड होंगे। इस सीजन में चुनावी बुखार देखने को मिलेगा। जिसमें अनलिमिटेड हंसी और रोमांस शामिल है।
प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पंचायत 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फुलेरा गांव में अब हलचल मचने वाली है। ‘पंचायत’ के सीजन 3 का ट्रेलर आ गया है। पिछले सीजन का अंत काफी दर्दभरे तरीके से किया गया था। वहीं प्रधान जी और सचिव जी की नौकरी दांव पर भी लग गई थी। एमएलए साहब ने दोनों की नाक में दम कर दिया था। तो वहीं बनराकस भी दोनों के पीछे पड़ा था। अब सीजन 3 के मजेदार ट्रेलर ने आगे की कहानी की बढ़िया झलक दी है। ट्रेलर 17 मई को रिलीज होने वाला था, लेकिन मेकर्स ने इसे दो दिन पहले ही रिलीज कर फैंस को सरप्राइज दे दिया।
पंचायत सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट
‘पंचायत’ सीजन 3 के ट्रेलर की शुरुआत होती है, सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार से. एमएलए के साथ हुए पूरे मामले के बाद सचिव जी ने ट्रांसफर लेने की कोशिश की, जो मुमकिन नहीं हो पाया. ऐसे में फुलेरा में ही अपनी जिंदगी किसी तरह काट रहे हैं. वहीं प्रधान जी और मंजू देवी को चुनाव की चिंता खाए जा रही है. दोनों को उम्मीद और भरोसा दोनों है कि वो जीतेंगे, लेकिन उनके रास्ते का रोड़ा बनराकस बना हुआ है, जो एमएलए के साथ मिलकर खेल खेलने की तैयारी में है. अब देखना होगा कि क्या होता है।
यहाँ देखे ट्रेलर
we know you couldn't wait, so here's Panchayat's newest update 👀
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 15, 2024
watch the trailer & get ready for #PanchayatOnPrime, May 28 pic.twitter.com/Qpv7ksS5cq
‘चुनावी बुखार को दिखाता है पंचायत 3
अभिषेक त्रिपाठी फुलेरा गांव की स्थानीय राजनीति से दूर रहने की कोशिश करते हैं। इस बीच, ग्रामीण ‘प्रधान’ (मुखिया) के चुनाव की तैयारी होती हैं। मुकाबला मौजूदा प्रधान यादव और बनराकस के बीच है। जैसे ही वे ग्रामीणों को वोट देने के लिए मनाने का अभियान चलाते हैं, हमें देश में चल रहे चुनावी बुखार पर एक मजेदार मोड़ देखने को मिलता है। निर्माताओं के अनुसार, ‘पंचायत’ का नया सीजन पिछले दो सीजन से काफी मजेदार होने वाला है। दर्शकों को यह सीरीज 28 मई से प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।
पंचायत 3 की स्टारकास्ट
पंचायत’ सीजन 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, अशोक पाठक, दुर्गेश कुमार और सांविका नजर आने वाले हैं। अभी तक आए शो के दो सीजन में सभी के काम को खूब प्यार मिला है। ‘पंचायत’ सीजन 3 का प्रीमियर प्राइम वीडियो और दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में 28 मई को रिलीज होगा। फुलेरा गांव की हंसी-खुशी वाली कहानी देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।
द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित, सीज़न 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सान्विका अपने किरदार में वापसी कर रहे हैं। ये सीरीज आप 28 मई 2024 से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।