Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिला ग्रेट खली और संजू बाबा का साथ…
Bageshwar Dham Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिन की ‘हिंदू एकता पद यात्रा’ कर रहे है। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना है। इस यात्रा में 25 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी शामिल हुए।
Baba Bageshwar Dham Yatra: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मध्य प्रदेश में हो रही हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए। जहां वो बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा (Bageshwar Dham Yatra) में कई लाख लोग शामिल हैं और यह यात्रा झांसी में प्रवेश भी कर चुकी है. जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत भी किया जा रहा है। इसके बाद अब पूरे देश के कथा वाचक साधु संतों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस यात्रा का समर्थन कर रहा है .
संजू बाबा ने ‘हर हर महादेव’ के लगाए नारे
संजय दत्त ने ‘हर हर महादेव’ के नारे के साथ माइक अपने हाथ में थामा और यात्रा में साथ चल रहे लोगों को संबोधित करते रहे। उनके साथ फिल्मी जगत और मुंबई से कई अन्य लोग भी आए हुए थे।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में संजय दत्त शामिल हुए. pic.twitter.com/YjgLRIr1tg
— Priya singh (@priyarajputlive) November 26, 2024
यात्रा में शामिल हुए पूर्व पहलवान द ग्रेट खली
संजय दत्त के अलावा इस यात्रा में पूर्व पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल हुए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस यात्रा के दौरान सभी से न सिर्फ अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं बल्कि बीच-बीच में वह लोगों के साथ बातें करते हुए उन्हें गले भी लगा रहे हैं। कई बार लोगों को भीड़ से बुलाकर बात करते हैं, उनका हाल-चाल जानते हैं और गले लगाते हुए यह समझाते हैं कि हमें जात-पात जैसी चीज को खत्म करना है, तभी भारत भव्य बनेगा और हिंदू राष्ट्र बन सकेगा।
हालांकि आपको बताते चलें कि बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू एकता व सनातन जागृति का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हनुमानजी महाराज ने भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआ-छूत, जात-पात के भेदभाव को मिटाना है. हिन्दू जागृति व सनातन एकता का संदेश देने के लिए यह यात्रा बागेश्वरधाम से ओरछा तक निकाली जा रही है. इसके बाद राजस्थान सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्राएं निकाल हिन्दू एकता व जागृति का कार्य किया जाएगा.