छात्रों के समर्थन में उतरें पूर्णिया के पप्पू… BPSC परीक्षा में धांधली का आरोप

BPSC Protest: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में सचिवालय हाल्ट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने BPSC परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि यह करोड़ों रुपये का खेल है और जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर बैठे हैं. गांधी मैदान में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इसके साथ कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.

डीएम चंद्रशेखर सिंह कहा कि गांधी मैदान में प्रशांत किशोर अनाधिकृत रूप से अनशन कर रहे हैं. इनको जिला प्रशासन ने अनशन की कोई अनुमति नहीं दी है. पीके के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक
बीपीएससी (BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में आज पप्पू यादव के चक्का जाम के आह्वान पर उनके समर्थक सड़क पर उतरे और बभना मोड़ के समीप जहानाबाद-शकुराबाद पथ को जाम कर दिया और री-एग्जाम की मांग करने लगे. इस दौरान बंद समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज
दूसरी तरफ पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पटना जिला प्रशासन ने गुरुवार रात प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया था. इसमें गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई थी. गांधी मैदान खाली न करने की स्थिति में प्रशासन ने उन पर मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी थी साथ ही पूरे कार्यक्रम को अवैध बताते हुए उन्हें गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाने को कहा गया. इसके बावजूद प्रशांत किशोर का आमरण अनशन आज दूसरी दिन भी जारी है.

FIR को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर?
एफआईआर दर्ज होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रशासन केवल अपना समय बर्बाद कर रहा है. मेरे खिलाफ पहले से ही FIR दर्ज की गई थी, उन्हें पहले उसी पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. दिल्ली में जो किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने की अनुमति किसने दी है? अगर दिल्ली की सड़कों पर बैठकर कोई प्रदर्शन कर सकता है तो बिहार के गांधी मैदान में बैठकर कोई प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकता है?

पटना में प्रदर्शनों का दौर जारी
पटना में प्रदर्शनों का दौर जारी है. BPSC परीक्षा में अनियमितताओं से नाराज छात्र सड़क और रेल जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. बेगूसराय में एनएच-31 पर जाम लगाकर यातायात को बाधित कर दिया गया. तो वही छात्र संगठनों का जुटान पटना के कारगिल चौक पर हुआ है. बीपीएससी अध्यक्ष मनु परमार को बर्खास्त करने की मांग. छात्र संगठनों पटना के कारगिल चौक पर 70 वीं बीपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रशासन की सख्ती
छात्रों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने प्रदर्शन स्थलों पर मोर्चा संभाल लिया है. फिर भी, आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें…

‘सीएम नीतीश कुमार के लिए खुले हैं दरवाज़े’ लालू के बयान से सियासत गरम

BPSC छात्रों के समर्थन में बिहार में चक्का जाम…दरभंगा सहित कई जगह रोकी गईं ट्रेनें

‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार… तेजस्वी ने उठाए सवाल

Back to top button