Parineeti-Raghav Wedding: एक-दूजे के हुए परिणीति-राघव, सामने आई शादी की तस्वीरे

बॉलीवुड-राजनीति: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी की रस्में उदयपुर में पूरी हुई। लीला पैलेस में शादी की रस्मे पूरी कर दोनों ने सात फेरे लिए।

इमेज क्रेडिट-परिणीति सोशल मीडिया प्लेटफार्म

कई वीआईपी मेहमानों ने इस शादी में शिरकत की:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शादी में शरीक हुए। शादी में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे भी उदयपुर पहुंचे थे। साथ ही सानिया मिर्जा भी यहां नजर आईं। इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर काफी सीक्रेसी बरती गई थी और इस बात का पूरा ध्यान रखा गया था कि किसी भी तरह की फोटो या वीडियो बाहर ना जाए।

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया प्लेटफार्म

लोगों को बेसब्री से इंतजार था कि कब वो परिणीति और राघव को शादी के बाद के कपल रूप में देखेंग। आखिर वो घड़ी आ ही गई जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा एक-दूसरे के हो गए। कपल की शादी की पहली फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ गई है।

इमेज क्रेडिट-परिणीति सोशल मीडिया प्लेटफार्म
इमेज क्रेडिट-परिणीति सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इस फोटो को देखने के बाद लोग भी इस नए जोड़े को शादी की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। आप देख सकते हैं कि शादी के दिन परिणीति आसमान से उतरी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। वहीं राघव चड्ढा भी अपनी शेरवानी में कहीं के राजकुमार लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर आते ही राघव-परिणीति की शादी की तस्वीरें आग की तरह फैलने लगी हैं।

इमेज क्रेडिट-परिणीति सोशल मीडिया प्लेटफार्म

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हाई-प्रोफाइल शादी में शादी में कोई बड़ा बॉलीवुड सितारा शामिल नहीं हुए। परिणीति चोपड़ा ने शादी को आलीशान समारोह में तब्दील किया हो, लेकिन उन्होंने इसमें सिर्फ करीबी और खास दोस्त को आमंत्रित किया। वह चाहती थी कि उनके सबसे करीबी दोस्त उनके इस खास दिन में शामिल हों। 

सूत्र ने मिडिया रिपोर्ट में बताया है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन तैयार किए गए हैं। सूत्र ने बताया, “न्यूली वेड कपल दो रिसेप्शन की होस्टिंग करेगा। यह रिसेप्शन रात को होगा। एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में।” दिल्ली के रिसेप्शन में कई पॉलिटिशियन नजर आएंगे, जोकि राघव चड्ढा के करीबी होंगे। वहीं, मुंबई में, परिणीति ने अपनी फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को आमंत्रित किया है।”

Back to top button