Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने दिलाया भारत को तीसरा मेडल
Paris Olympics 2024: शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीसरा मेडल दिलाया है। स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक अपने नाम किया।
स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को कांस्य पदक दिला कर इतिहास रच दिया है। स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। यह इस ओलंपिक में शूटिंग में भारत को तीसरा पदक है। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्या अपने नाम किया था। स्वप्निल महिला या पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
स्वप्निल कुसले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। इसके अलावा स्वप्निल तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटर्स को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं।
भारत का इन खेलों में यह तीसरा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था।