अरिजीत सिंह की आवाज़ में “पसूरी” का रीमेक, मिल रहें है मिक्स रिएक्शन

26 जून को पाकिस्तानी गाने पसूरी का रीमेक रिलीज किया गया है। रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर गाने को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं।

पसूरी रीमेक (सूत्र:मीडिया)

कार्तिक-कियारा स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के लिए पसूरी गाने को अरिजीत सिंह की आवाज में रीमेक करके रिलीज़ किया गया है| यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।जहां एक तरफ फैंस को कार्तिक-कियारा की केमिस्ट्री और गाने में अरिजीत सिंह की आवाज बेहद पसंद आ रही है| तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे यूजर्स भी हैं, जो रीमेक को ट्रोल कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह ओरिजिनल गाने की तुलना में कहीं भी नहीं टिकता है। रिलीज के 4 घंटे बाद इस गाने को अब तक 1 मिलियन से बार देखा जा चुका है।

Back to top button