Bihar Crime: पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या,  छिनैती का किया था विरोध

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। सोमवार को दिनदहाड़े राजधानी पटना में सड़क किनारे खड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।

बिहार में अक्सर ही सरेआम गोलीबारी (Bihar Crime) की घटनाएं सामने आती रही हैं. हालांकि, हाल ही में एक बार फिर बिहार के पटना में इसी तरह अपराधियों का गुंडाराज देखने को मिला है. यहां बदमाश प्रशासन और नियमों का सरेआम उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोमवार सुबह बीजेपी नेता ने जब सोने की चेन लूटने के दौरान विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पटना में सोमवार सुबह-सुबह अपराधियों का गुंडाराज देखने को मिल रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ऑटोरिक्शा के लिए घर से निकले थे। वह सड़क के किनारे बैठकर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आननफानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उन्होंने रस्ते में ही दम तोड़ दिया.

पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज को देखकर अपराधियों की शिनाख्त करने में लगी हुई है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए एनएमसीएच अस्पताल में भेजा है और पुलिस आगे जी कारवाई कर रही है।

Back to top button