Chirag Paswan: दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात के बाद, चिराग पासवान की नाराजगी दूर?

Chirag Paswan Met JP Nadda: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सियासी अटकलबाजी पर विराम लगा दिया। चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीट शेयरिंग को लेकर समय आने पर जानकारी देने की बात कही।

image credit-social media platform

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सियासी अटकलबाजी पर विराम लगा दिया। चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीट शेयरिंग को लेकर जानकारी दी। चिराग पासवान ने कहा कि सही समय आने पर सीट बंटवारे को लेकर जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने लिखा, एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

चिराग का पशुपति पारस पर बड़ा बयान..

चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से भी बातचीत की। चिराग पासवान ने कहा कि वो गठबंधन में हैं और उनके पास किसी के कोटे की सीटें नहीं हैं। चिराग ने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन 40 की 40 सीटें जीतेगा। पशुपति पारस से जुड़े सवाल पर भी चिराग पासवान ने बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे पता नहीं कि पशुपति पारस गठबंधन में हैं या नहीं”।

चिराग पासवान ने आगे कहा, “गठबंधन में हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा रामविलास पासवान को अपना दोस्त माना है। आज, हमने फिर से अपने पुराने गठबंधन-एनडीए को मजबूत किया है। आज सीटों का बंटवारा हो गया है।”

पासवान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं। आने वाले कुछ दिनों में एलजेपी इस इरादे से चुनाव लड़ेगी कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.

Back to top button