Telegram के CEO फ्रांस में अरेस्‍ट, ड्रग ट्रैफिकिंग और बाल यौन शोषण में मदद का आरोप?

Telegram CEO Pavel Durov: मैसेजिंग एप टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव को हाल ही में पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया। उनपर आरोप लगा है कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गैर-कानूनी कामों होता है। ड्यूरोव अपनी अमीरी और बच्चों के लिए भी जाने जाते हैं।

सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम (Telegram) ने सोमवार को कहा कि सीईओ पावेल डूरोव (Pavel Durov), जिन्हें फ्रांस में गिरफ्तार किया गया है, उनका कहना है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफॉर्म या उसका मालिक उस प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार है। रूस में जन्मे डूरोव को फ्रांस के पेरिस के पास स्थित ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। उन पर आरोप है कि वह टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने में असफल रहे हैं।

गौरतलब हो कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव पर आरोप है कि उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गैर कानूनी कामों में भी होता है. टेलीग्राम के जरिए ड्रग ट्रैफिकिंग और बाल यौन शोषण की तस्वीरों को इधर-उधर बेचा जा रहा है।

100 बच्चों के पिता पावेल की अरबों में है संपत्ति?

पावेल ड्यूरोव एक अरबपति हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति करीब 15.5 बिलियन डॉलर है। सबसे उन्होंने रूसी फेसबुक ‘VKontakte’ बनाई। ये जल्दी ही रूस की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन गई। इस ऐप के बाद ड्यूरोव ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम बनाई, जो काफी लोकप्रिय है।

रूसी अरबपति पावेल ड्यूरोव (Telegram CEO Pavel Durov) की एक पहचान ये भी है कि सैकड़ों महिलाएं इनके बच्चे की मां बनना चाहती हैं। दुरोव अब तक 100 से अधिक बच्चों के पिता बन चुके हैं। दुरोव के सीमन को उच्च गुणवत्ता वाला पाया गया है। इसलिए महिलाएं एक बेहतर बच्चे की चाह में उससे गर्भवती होना चाहती हैं। आईवीएफ क्लीनिकों में ऐसी महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो महिलाएं पावेल के शुक्राणु लेने और गर्भवती होने के लिए घंटों तक कतार में खड़ी रहती हैं।

अगर डूरोव अदालत में अपराधी घोषित होते हैं तो उन्हें 20 वर्ष की जेल हो सकती है। फ्रांस में मौजूद रूसी दूतावास की ओर से इसे लेकर तत्काल कदम उठाए गए हैं. टेलीग्राम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की पेशकश करता है. इसमें यूजर्स को फॉलोअर्स तक जानकारी जल्दी से प्रसारित करने के लिए “चैनल” भी बनाना होता है।

Back to top button