Pawan Singh: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने मारी पलटी, बीजेपी नहीं आरजेडी से लड़ सकते हैं चुनाव

LokSabha Election: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने यूटर्न ले लिया है। उनका कहना है कि अब वह चुनाव लड़ेंगे। बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट लौटाने वाले पवन सिंह को लेकर अब चर्चा है कि आरजेडी से उतर सकते हैं। इस संबंध में अब से थोड़ी देर पहले पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने पुराने बयान से यू-टर्न ले लिया है और अब चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पवन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल के आसानसोल से उम्मीदवार बनाया था। पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के लिए अपनी पहली लिस्ट में उनके नाम का ऐलान किया था, लेकिन इसके अगले ही दिन उन्होंने चुनाव लड़ने से माना कर दिया था।

भोजपुरी स्टार की इन बातों के मायने-मतलब भी खूब निकाले जा रहे हैं। 2014 से पहले आरा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की जमीन बहुत मजबूत नहीं रही है। एनडीए से यह सीट जदयू के खाते में थी और पार्टी की मीना सिंह 2009 में चुनाव जीती थीं। एनडीए से अलग होने के बाद 2014 में भाजपा ने यहां से सेवानिवृत्त वरिष्ठ गृह सचिव राजकुमार सिंह को मौका दिया।

इसके बाद नरेंद्र मोदी की लहर और सांसद आरके सिंह के क्षेत्र में किए गए कार्य एवं उनकी स्वच्छ छवि ने आरा में भाजपा को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। 2019 के चुनाव में विपक्ष के वोटों की गोलबंदी के बावजूद भाजपा ने एक लाख 47 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी।

अब पवन सिंह ने मारी पलटी

भोजपुरी एक्टर ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट में एलान किया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अपने पोस्ट में पवन सिंह ने कहा, “मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है।। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है...जय माता दी“।

आसान नहीं होगी पवन सिंह की राह

आरके सिंह के अलावा भी भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भोजपुर से आते हैं। जदयू से सांसद रहीं मीना सिंह भी अब भाजपा में हैं। ऐसे में भाजपा से आरा के लिए पवन सिंह की राह आसान नहीं है। हालांकि, पवन सिंह अपनी चुनाव लड़ने की इच्छा की लिस्ट में आरा के साथ छपरा, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर और औरंगाबाद का भी नाम ले रहे हैं।

Back to top button