
इंडियन आइडल 12 के विनर बनें पवनदीप राजन, मिली कार और 25 लाख रुपये

मुंबई। पवनदीप राजन सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विनर बन गए हैं।
15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ। पवनदीप राजन को इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं।
फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल सोरों और सायली कांबले से थी।
जज विशाल ददलानी शो के फिनाले में आए और उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार आपको सुना था तो तभी लग गया था कि आप एक स्टार परफॉर्मर है।
12 घंटे चला इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले
इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे चला। इस बार फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ये पहली बार था जब टॉप 5 की जगह टॉप 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में थे।
शो में शनमुख प्रिया छठे नंबर पर रहीं। उनके बाद पांचवें पर निहाल सोरों, मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर, सायली कांबले सेकंड रनरअप और अरुणिता जीत से सिर्फ एक कदम दूर फर्स्ट रनरअप बन पाईं।
पवनदीप की जीत पर ऑडियंस में बैठी उनकी मां काफी भावुक हो गईं। पवनदीप को अब ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के अलावा स्विफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी इनाम के तौर पर मिले हैं।
इंडियन आइडल जीतने के बाद पवनदीप ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है जिन्होंने उन्हें वोट किया।
शो में अक्सर वोटिंग के मामले में पवनदीप टॉप पर रहते थे। पवनदीप ने अपने फैंस के अलावा दोस्तों और इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट को भी शुक्रिया कहा।