आज खुल रहा है Paytm का IPO, 10 नवंबर तक निवेश का मौका
नई दिल्ली। Paytm का IPO आज यानी 8 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। निवेशकों के पास आने वाले 10 नवंबर तक इसमें निवेश करने का मौका होगा। गौरतलब है कि Paytm डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख फिनटेक कंपनी है।
Paytm को संचालित करने वाली मूल कंपनी One97 Communications अपने IPO के जरिए मार्केट से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी के IPO में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 8,300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 10,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए प्रति शेयर 2,080 से 2,150 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है।
इसके साथ ही Paytm का यह IPO अब तक लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा IPO बन जाएगा। इससे पहले साल 2010 में कोल इंडिया की 15,200 करोड़ रुपये का Initial Public Offering (IPO) अब तक देश का सबसे बड़ा IPO है।
फिनटेक कंपनी PayTm की निगाहें 1.47-1.78 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर टिकी हुई हैं। Paytm ने अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में बताया है कि उसकी समान संख्या में नए और मौजूदा शेयर बेचने की योजना है।
Paytm के पास मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। इसके नेटवर्क में 20 मिलियन से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर हैं। कंपनी के अनुसार इसके ग्राहक हर महीने 1.4 अरब रुपए का लेनदेन करते हैं।
बतातें चलें कि, अपने IPO के लॉन्च होने से पहले ही Paytm ने अपने एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपए जुटाए हैं। Paytm ने अपने IPO को जल्दी लॉन्च करने के लिए प्री IPO राउंड से हटने का फैसला भी किया था।