एक शिफ्ट में ही होगी PCS की परीक्षा… सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद लिया ये फैसला
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत हुई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को आयोग ने मान लिया है. अब आयोग एक दिन एक ही शिफ्ट में परीक्षा लेगा. बताया जा रहा है कि सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद ये फैसला लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, PSC 2024 की प्री परीक्षा एक ही दिन होगी. वहीं आयोग ने RO-ARO 2023 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि पहले आयोग ने इन परीक्षाओं को दो दिन और दो शिफ्ट में करना तय किया था. अब आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया है.
सीएम योगी के निर्देश पर आया निर्णय
उक्त के संबंध में विगत कुछ दिनों से कुछ छात्रों द्वारा की जा रही मांग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री जी ने आयोग की छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा। इस पर आयोग ने छात्रों से संवाद बनाकर सम्यक रूप से यह निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री योगी की पहल पर आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को पूर्व की भांति एक दिवस में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा-2023 को पारदर्शी, गुणधर्मिता एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सारे तथ्यों का समेकित अनुसंधान एवं विश्लेषण करने हेतु आयोग द्वारा समिति का गठन किया गया है। जो सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
बता दें कि प्रदेश के 41 जिलों में पीसीएस-प्री की परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा दो दिन सात और आठ दिसंबर में होनी थी, जिसके परिणामों में आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू करने की बात कही थी।
जल्द घोषित होगी परीक्षा की तारीख
प्रयागराज डीएम रवीन्द्र कुमार ने कहा, यूपीपीएससी द्वारा जल्द ही परीक्षा (पीसीएस) की तारीख जारी की जाएगी. परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही है, प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है, छात्र इसे डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं और हजारों की संख्या में छात्र जमा हैं।
यह भी पढ़ें…
Zomato डिलेवरी ब्वाय की गोली मार कर हत्या, सिर में लगी दो गोलियां…
प्रयागराज में माहौल को गरमा रहा सियासी तड़का…तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी
स्कूल बस में लगी आग से मचा हड़कंप, इलाके में बच्चों की चीख-पुकार