कम पीने वाले भी हो सकते है कैंसर का शिकार, रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा…

Alcohol Increase Cancer Risk: अगर आप हफ्ते में थोड़ी सी भी शराब पी रहे हैं तो कई तरह के कैंसर के रिस्क को पूरे लाइफटाइम में बढ़ा रहे हैं। जानें क्या कह रही नई रिसर्च।

Alcohol Increase Cancer Risk: शराब पीना बेहद खतरनाक है। इससे कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। अमेरिकी सर्जन ने इसे लेकर बड़ी चेतावनी भी दी है। नई रिसर्च में पता चला है कि अगर आप लाइट या मॉडरेट लेवल की भी दारू पीते हैं तो कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है। शराब पीने से कैंसर भी हो सकता है। इस बारे में बहुत कम जागरुकता है। यूनाइटेड स्टेट के पब्लिक हेल्थ सर्विस के सर्जन जनरल ने इस बारे में चेतावनी दी है कि हल्की शराब पीना भी कैंसर के रिस्क (Cancer Risk) को बढ़ा देता है।

नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सर्जन जनरल डॉक्टर विवेक मूर्ति ने नई रिपोर्ट में बताया कि एल्कोहल सीधे 7 तरह के कैंसर के रिस्क को बढ़ाता है। जिसमे मुंह, गला, इसोफेगस, ब्रेस्ट, लिवर, कोलन, रेक्टम और वॉयस बॉक्स का कैंसर शामिल है। 2020 तक पूरी दुनिया में एल्कोहल की वजह से 7,41,300 कैंसर के केस सामने आ चुके हैं। अमेरिकन कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के सर्वे के मुताबिक मात्र 45 पर्सेंट अमेरिकन को ही भरोसा है कि शराब पीने से कैंसर होता है।

शराब पीने से कौन-कौन से कैंसर हो सकते हैं

मुंह का कैंसर (Mouth Cancer)

गले का कैंसर (Throat Cancer)

लिवर का कैंसर (Liver Cancer)

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)

कोलन कैंसर (Colon Cancer)

रेक्टल कैंसर (Rectal Cancer)

मुंह, ब्रेस्ट और वॉयस बॉक्स कैंसर का रिस्क

अगर आप सोचते हैं को बहुत लाइट ड्रिंक करने से कुछ नहीं होगा तो बता दें कि रिसर्च के मुताबिक रोजाना मॉडरेट ड्रिंकिंग मुंह, ब्रेस्ट और स्वर यंत्र के कैंसर रिस्क को बढ़ा देती है। फिर चाहे वो बियर,वाइन या फिर स्पिरिट्स हो। कैंसर के रिस्क में शराब पीने का कोई सेफ लेवल नही है।

कितनी मात्रा में पीने से हो सकता है कैंसर

अगर कोई पुरुष सप्ताह में एक या एक से कम ड्रिंक करता है तो पूरी लाइफ में एल्कोहल से जुड़े कैंसर होने का रिस्क 10 पर्सेंट बनता है। सर्जन जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक स्टैंटर्ड ड्रिंक में 14 ग्राम एल्कोहल आती है। रिपोर्ट ने पाया कि 100 महिलाओं में 17 महिलाएं जो एक सप्ताह या उससे कम टाइम में एक ड्रिंक लेती है उनमे एल्कोहल रिलेटेड कैंसर के चांस ज्यादा होते हैं। लगभग 100 में 11 महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर डेवलप हुआ। जो कि एल्कोहल रिलेटेड कैंसर है। रिसर्च के मुताबिक एल्कोहल की वजह से एस्ट्रोजन सेक्स हार्मोन बढ़ता है जो ब्रेस्ट कैंसर से लिंक है।

सालों की थ्योरी हुई गलत

सालों से ये माना जाता रहा है कि कम या मॉडरेट लेवल में अल्कोहल पीने से सेहत खासतौर पर दिल की सेहत अच्छी रहती है। लेकिन हाल के कुछ सालों में हुई रिसर्च कहती है कि रोजाना एक ड्रिंक भी हेल्थ के लिए बड़ा रिस्क है। पूरी लाइफ में 19 प्रतिशत कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है।

एक्सपर्टस के अनुसार, भारत जैसे देशों में शराब का सेवन तेजी से बढ़ रहा है, जो आने वाले समय में खतरनाक है सकता है. शराब की बोतले पर चेतावनी देने का काफी हद तक असर देखने को मिल सकता है. मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट के आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में 10 से 75 साल की उम्र के करीब 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं. इनमें से 5.7 करोड़ से ज्यादा लोग तो इसकेआदी हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Back to top button