NEET UG 2024: नीट मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, परीक्षा रद्द करने की मांग…
नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। पेरेंट्स, शिक्षाविद और एक्टिविस्ट इस परीक्षा में धांधलियों के आरोप लगा रहे हैं। NEET परीक्षा को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की गई NEET UG 2024 परीक्षा को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इस बीच भारत के सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क देने के एनटीए की कार्रवाई को चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की है। इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी परीक्षा के संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर एनटीए से जवाब मांगा था। नीट को हर साल होने वाली सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस साल लगभग 24 लाख छात्र-छात्रा परीक्षा के लिए बैठे थे।
नीट पर हंगामे के बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली Ayushi Patel ने नीट यूजी 2024 की परीक्षा दी थी। लेकिन 4 जून को जब नीट का रिजल्ट घोषित हुआ.. उनके पूरे परिवार तले मानो जमीन खिसक गई हो। आयुषी बार-बार वेबसाइट चेक करती रहीं, लेकिन उन्हें उनका NEET Result नहीं मिला। बाद में एनटीए से पूछने पर जो जवाब मिला, उसने सबको Shock में डाल दिया। अब आयुषी ने एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाला। आप खुद सुनिए उन्होंने क्या कहा।
NTA ने आरोपों पर क्या कहा?
उधर विवाद बढ़ता देख एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऐलान किया है कि शिक्षा मंत्रालय ने चार सदस्यीय एक पैनल का गठन कर दिया है। यह पैनल एनटीए के फैसलों की हो रही आलोचना नए सिरे से परखेगा। एनटीए ने किसी भी तरह के अनियमितता की बात को नकारा है। एनटीए का कहना है कि उनसे परीक्षा सेंटर पर छात्रों को कम समय मिलने के एवज में ग्रेस मार्क्स देने का फैसला किया है।
क्या है याचिका में मांग?
नीट परीक्षा का रिजल्ट सवालों के घेरे में आ गया और छात्रों ने NEET रिजल्ट को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। इस याचिका में SIT जांच की मांग और काउंसिलिंग रोकने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि NEET की परीक्षा दोबारा कराई जाए।
दरअसल, NEET 2024 की परीक्षा में 23 लाख 33 हजार शामिल हुए थे. लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन 4 जून को नीट परीक्षा रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार की परीक्षा में 67 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 720 में से पूरे 720 नंबर मिले हैं. जो हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखने वाले एक ही सेंटर के हैं। हालांकि, नीट का रिजल्ट 14 जून को घोषित होना था, लेकिन 10 दिन पहले ही नतीजे जारी कर दिए गए।