
फोगाट फैमिली ने रचा एक और इतिहास, रितु फोगाट ने जीता चौथा MMA खिताब
नई दिल्ली। हरियाणा की पहलवान फोगाट फैमिली किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है। इस परिवार ने देश के लिए कई मेडल जीते हैं।
अब इसी परिवार की पहलवान से मिक्स मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर बनी भारतीय रेसलर रितु फोगाट ने एक और खिताब जीत लिया है।
रितु का यह लगातार चौथा खिताब है। रितु अभी तक इस खेल में किसी से भी हारी नहीं है। उनके लगातार जीतने का रिकार्ड अब भी कायम है।
फिलीपींस की जोमारी टोरेस को तकनीकी राउंड में हराने के बाद रितु फोगाट ने ट्विटर पर सभी का शुक्रिया कहा।
रितु ने लिखा,’आपका प्यार और आशीर्वाद काम आया। मैं देशवासियों, कोच, टीम को शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझमें लगातार विश्वास किया।
यह पूरी तरह से एक टीम की जीत है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूँ कि यह लय 2021 में भी जारी रहेगा।’
रितु की यह जीत कई मायनों में काफी खास है। इससे पहले रितु ने तीसरा MMA चैंपियनशिप खिताब सिंगापुर में जीता था। रितु की इस जीत पर उनकी बड़ी बहन बबिता और गीता फोगाट ने भी खुशी जाहिर की है।