Beauty Brand Event में हसीनाओं का जलवा, बेबो के एक्स-बॉयफ्रेंड भी हुए स्पॉट
Beauty Brand Event: रिलायंस रिटेल के लग्जरी ब्यूटी ब्रांड ने मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपने फ्लैगशिप स्टोर का अनावरण किया। इस खास मौके पर करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, सुहाना खान, तृप्ति डिमरी भी मौजूद थीं।
Bollywood Actresses Beauty Brand Event: बॉलीवुड की अभिनेत्रियों हर इवेंट में अपना खूबसूरत और ग्लैमरस अवतार दिखाती हैं। बीती शाम भी एक इवेंट में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपना जलवा बिखेरा। दरअसल रिलायंस के ब्रांड टीरा ने बीती शाम मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना लग्जरी फ्लैगशिप स्टोर (Beauty Brand Event) लॉन्च किया। इस दौरान सभी का लुक इतना ज्यादा खूबसूरत लग रहा था कि लोग उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहे थे। आइए आपको भी इनके लुक्स दिखाते हैं।
इस स्टोर की लॉन्चिंग में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी से लेकर ब्रांड की ब्रांड एंबेसेडर कियारा आडवाणी, सुहाना खान और करीना कपूर भी शामिल होने पहुंची। उनके अलावा भी कई एक्ट्रेस भी इस इवेंट में पहुंचीं थीं।
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने ब्लू ट्राउजर और टॉप पहना. इसमें वो काफी खूबसूरत नजर आईं. इस इवेंट में उन्होंने करीना कपूर और कियारा आडवाणी से ढेर सारी बात की।
डार्क ग्रीन ड्रेस में करीना कपूर का अंदाज सबसे निराला दिखा. करीना ने सुहाना खान के साथ खूब सारी बातें की जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.
इस इवेंट में तृप्ति डिमरी भी रेड ड्रेस में नजर आईं. तृप्ति की हाल में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 आई जो सुपरहिट हो चुकी है.
इस कार्यक्रम में शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर भी शामिल हुए. दोनों ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. शाहिद ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लग रहे थे. जबकि मीरा ने ग्रीन कलर के शिमरी ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन किसी डॉल से कम नहीं लग रही थी।