Pushpa 2 Trailer: पटना में फैंस ने पार की सारी हदें, लोग बोले- बिहार इज नॉट फॉर बिगिनर्स

Pushpa 2 Trailer: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा- द रूल’ का ट्रेलर कल पटना के गांधी मैदान में एक बड़े लाइव इवेंट के जरिए रिलीज किया गया। इस खास मौके पर फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही थी। एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

Pushpa 2 Trailer Release in Patna: साउथ फिल्मी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्‍म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर रविवार को पटना के गांधी मैदान में लॉन्‍च हुआ। इस दौरान अल्लू अर्जुन ने कहा कि पहली बार बिहार आया हूं, आपके प्यार और स्वागत के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। पुष्पा कभी झुकेगा नहीं. लेकिन, आज पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आलम यह था कि फैंस अपने फेवरेट एक्टर अल्लू अर्जुन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी मौके पर तैनात थी.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

हालांकि, अल्लू अर्जुन के स्टेज पर समय से न आने के कारण कुछ लोग नाराज हो गए और गांधी मैदान में चप्पल फेंकने लगे. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जैसे ही स्टेज पर आई, उन्होंने भोजपुरी में लोगों से हाल चाल पूछा. उन्होंने कहा कि “का हाल बा पटना.” इसके बाद वो लोगों की भीड़ और प्यार देख गदगद दिखाई दी. रश्मिका ने पटना के लोगों का अपने कहा अंदाज में आभार व्यक्त किया.

Back to top button