Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में Deepika Padukone का जलवा, चुपके से पहुंचीं न्यू mom…

Diljit Dosanjh: दीपिका पादुकोण शुक्रवार को बेंगलूरु में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचीं। वह फैंस के साथ दिलजीत का परफॉर्मेंस एंजॉय कर रही थीं। इसके बाद वह स्टेज पर भी दिलजीत के साथ परफॉर्म करती दिखी हैं।

Deepika Padukone look after Delivery: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour) के दिल-लुमिनाटी टूर को कई बड़े सेलिब्रिटीज भी अटेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। बेटी को जन्म देने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहली बार पब्लिक में नजर आई, कल रात वह बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड करती दिखाई दी। मां बनने के बाद लोगों ने उन्हें पहली बार सामने से देखा, जिसके बाद लोग उनके पहले और अब के लुक में फर्क बता रहे हैं। आइए बताते हैं कितनी बदल गई है एक्ट्रेस।

दीपिका-दिलजीत साथ

दिलजीत पहले दीपिका के ब्रांड के प्रोडक्ट को हाथ में रखकर फैंस से पूछते हैं कि यह पता है किसका है तो सब दीपिका का नाम लेते हैं। इसके बाद दिलजीत बोलते हैं मैं इससे ही नहाता हूं और फेस धोता हूं तो मेरी खूबसूरती का राज यह है। इसके बाद वह दीपिका को स्टेज पर बुलाते हैं जो स्टेज के पीछे नीचे बैठी हुई दिलजीत की बातों पर हंसती हैं।

मां बनने के बाद बदली दीपिका

कल रात जब फैंस ने दीपिका को कई महीनों के बाद देखा तो हर कोई यही कहता नजर आया कि वह थोड़ी सी बदल गई हैं। उनका चेहरा भर गया है लेकिन इस नए रूप में वह बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। मां बनने के बाद हर महिला अपनी सेहत पर डबल ध्यान देती है, ऐसा ही कुछ दीपिका पादुकोण का रूल भी है। उन्होंने काम से छुट्टी ले ली हैं और वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही है। दीपिका पादुकोण पहले से थोड़ी हेल्थी नजर आ रही हैं।

दीपिका ने किया परफॉर्म

इसके बाद दोनों लवर गाने पर परफॉर्म करते हैं। वहीं दिलजीत फिर बोलते हैं कि हमने इन्हें बड़े पर्दे में देखा है। कितना प्यारा इन्होंने काम किया है। अपने दम पर जगह बनाई बॉलीवुड में। हमें इन पर फक्र होना चाहिए, मुझे फक्र है।

Back to top button