आलिया भट्ट का साड़ी लुक; पारंपरिक और ग्रेसफुल अवतार हुआ ट्रेंड

Alia Bhatt Saree Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर साड़ी पहने दिखाई देती हैं। यहां पर उनके कुछ साड़ी लुक्स हैं जिन्हें देखकर आप फिर फिदा हो जाएंगे। देखिए उनका साड़ी कलेक्शन-

Alia Bhatt Saree Look: शादियों का सीजन चल रहा है। बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट का व्हाइट साड़ी लुक होली के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. अगर आप इस पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो आलिया के इन खूबसूरत साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं. आइए जानते हैं उनके कुछ बेस्ट लुक्स (White Saree Look)।

आलिया भट्ट हाल ही में इस बेबी पिंक सीक्वेंस साड़ी में दिखाई दी थी। इस लुक में उनका हेयर स्टाइल काफी खास था।

प्लेन साड़ी हर फंक्शन में अच्छी लगती हैं। इस लुक में आलिया ने गुलाबी रंग की प्लेन साड़ी को कैरी किया है। जिसके साथ उन्होंने डबल शेड का ब्लाउज पहना है।

साल 2024 के मेट गाला ईवेंट में आलिया ने इस नेट साड़ी को कैरी किया था। एक्ट्रेस के फैंस को ये लुक खूब पसंद आया था।

वेलवेट साड़ी पहनने के बाद काफी अच्छी लगती है। इस लुक में आलिया ने जिस साड़ी को कैरी किया है इसमें एक पतला बॉर्डर लगा है और इसके साथ हैवी ब्लाउज पहना है।

क्लासी लुक के लिए वेलवेट साड़ी को कलेक्शन में जरूर शामिल करें। इस लुक में आलिया ने काले रंग की वेलवेट साड़ी पहनी है जिसमें गोल्डन बॉर्डर लगा है और पल्ले के दोनों कोनों पर एक बड़ा पैच लगा है। इस लुक में उन्होंने गोल्डन मोती का सेट पहना है।

गर्मियों के मौसम में साड़ी पहननी है तो एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। गर्मियों के मौसम के लिए ये साड़ी अच्छी है और इस लुक में अदाकारा का मेकअप भी काफी अच्छा है। All Photo Credit: aliaabhatt

न्यूड लिप्स, ब्राउनिश आइज, मस्कारा, आईलाइनर, काली बिंदी और ब्लश के साथ आप एक्ट्रेस के इस लुक को ट्राइ कर सकती है। इसी तरह उनका साइड पार्टीशन वाला स्टाइलिश बन भी साड़ी के साथ खूब जाँचता ।

Back to top button