
गॉर्जियस लुक में दिखी मृणाल ठाकुर; दिवाली पर आप भी ट्राइ करें ऐसे एथनिक फैशन टिप्स…
Mrunal Thakur Photos: गॉर्जियस ब्यूटी मृणाल ठाकुर अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनें कमाल के फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। आज हम आपको उनके टॉप एथनिक लुक्स दिखाने वाले हैं, जो आप इस फेस्टिव सीजन में खुद भी ट्राई कर सकती हैं।

कुछ ही दिनों में फेस्टिवल्स की जैसी लाइन सी लगने वाली है। ऐसे में हर फेस्टिवल पर पहनने के लिए क्या आउटफिट सिलेक्ट किया जाए, ये डिसाइड करना जरा मुश्किल होता है। तो चलिए आज बॉलीवुड की गॉर्जियस ब्यूटी मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के कुछ एथनिक लुक्स देखते हैं और उनसे फैशन टिप्स लेते हैं। मृणाल अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ कमाल की फैशन सेंस के लिए काफी पसंद की जाती हैं। तो चलिए उनके टॉप 10 लुक्स पर नजर डालते हैं।
रेड गोल्डन साड़ी

दिवाली हो या कोई खास मौका, अधिकतर महिलाएं साड़ियां पहनना प्रिफर करती हैं। इन खास दिनों के लिए मृणाल की ये रेड गोल्डन साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है। ये कलर कॉम्बिनेशन हमेशा ही काफी क्लासी लगता है।
रानी पिंक साड़ी

मृणाल की ये रानी पिंक कलर की साड़ी फेस्टिवल्स के लिए बेस्ट है। इसका वाइब्रेंट कलर और सिल्वर के साथ खूबसूरत कॉम्बिनेशन, इस साड़ी को पार्टीज के लिए परफेक्ट बना रहा है।
येलो मल्टीकलर लहंगा

अगर फेस्टिव सीजन में लहंगा पहनने का प्लान बना रही हैं, तो लहंगे की सही चॉइस होना भी जरूरी है। ज्यादा ओवर बोर्ड होने की बजाय मृणाल की तरह सिंपल और स्टाइलिश लहंगा चूज कर सकती हैं। इसका ब्लाउज पीस काफी ज्यादा सुंदर है और लहंगा बिल्कुल सिंपल।
गोल्डन डीवा लुक

अगर अभी तक आपको लगता था कि गोल्डन रंग आउटफिट्स के लिए सही चॉइस नहीं है, तो आपकी अपनी सोच बदल लेनी चाहिए। क्योंकि इस सीजन गोल्डन काफी ज्यादा ट्रेंड में बना हुआ है। आप मृणाल की तरह गोल्डन का म्यूटेड शेड ट्राई कर सकती हैं, ये आपके लुक को एकदम रॉयल टच देगा।
सिंपल सूट विद दुपट्टा

हेवी सूट पहनना पसंद नहीं करती तो मृणाल की तरह स्टाइलिश अंदाज में लाइट सूट को भी कैरी कर सकती हैं। सिंपल सोबर लुक पसंद करती हैं तो मृणाल की तरह दिवाली के लिए फुल नेक कुर्ती और साथ में मैचिंग प्लाजो बनवाएं. डिजाइन के लिए फ्रंट पर क्रिस्टल के बटन लगवा लें।

इस तरह का लुक काफी एलिगेंट लगेगा. ये आपके ओवरऑल लुक को बहुत एन्हांस कर देगा। (सभी फ़ोटोज़-इंस्टाग्राम)