
क्या रोहित शर्मा का टेस्ट सफर समाप्त? तीन दिग्गजों की भविष्यवाणी…
Rohit Sharma Retirement: सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का दावा है कि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में शायद आखिरी बार खेलते हमने देख लिया। सिडनी टेस्ट मैच में खुद को रोहित शर्मा ने बाहर रखा।
Rohit Sharma Retirement: भारतीय के कप्तान व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत-ऑस्ट्रेलिया बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हैं। लगातार टेस्ट क्रिकेट में असफलताओं के बाद रोहित शर्मा पर काफी दबाव था और ऐसी अटकले थी कि वो पांचवें टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे। वही हुआ भी और उनकी जगह शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे। इसके बाद अब सभी लोग कयास लगाने लगे हैं कि क्या रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने तो अभी से फैसला थमा दिया है।

37 वर्ष के रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट में खुद को आराम देने का फैसला किया। रोहित तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 31 रन ही बना सके। सुनील गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान लंच ब्रेक में कहा, ‘‘इसके मायने ये हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये क्वॉलिफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल भी खेले। भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी।’’ ऐसे में उन्होंने कहा ,‘‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया ।’’

वहीं, टॉस प्रेजेंटेशन के बाद कमेंट्री में रोहित शर्मा को लेकर रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी। यह तब होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों। यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए।’’

वहीं लगातार सिडनी टेस्ट से पहले खबरें आती रही हैं कि भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ कप्तान रोहित शर्मा के मतभेद चल रहे हैं। एक रिपोर्ट में ये तक कहा गया है कि मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास सत्र के दौरान दोनों ने एक दूसरे को अनदेखा किया।